29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

धालभूमगढ़ में बिजली की आंख मिचौनी जारी

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ विद्युत शक्ति उपकेंद्र में चार लाइन के लिए एक ही ब्रेकर होने से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. उपभोक्ता और सब स्टेशन के ऑपरेटर इससे परेशान हैं. सूचना है कि सब स्टेशन के लिए एक मात्र पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है. इससे धालभूमगढ़, चाकुलिया, कोकपाड़ा और घाटशिला विद्युत आपूर्ति होती है. […]

धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ विद्युत शक्ति उपकेंद्र में चार लाइन के लिए एक ही ब्रेकर होने से बिजली की आंख मिचौनी जारी है. उपभोक्ता और सब स्टेशन के ऑपरेटर इससे परेशान हैं. सूचना है कि सब स्टेशन के लिए एक मात्र पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर है.

इससे धालभूमगढ़, चाकुलिया, कोकपाड़ा और घाटशिला विद्युत आपूर्ति होती है. बीते सात/आठ माह से तीन ब्रेकर खराब हैं. एक ही ब्रेकर से काम चलाया जा रहा है. किसी क्षेत्र में शट डाउन लेने की आवश्यकता पड़ने पर चारों लाइनों को काटना पड़ता है. किसी उपभोक्ता के सर्विस संयोजन के लिए भी चारों लाइनों को शट डाउन किया जाता है.

सभी लाइनों के अलग-अलग ब्रेकर रहने से आंख मिचौनी नहीं होती. विभागीय लापरवाही और रख रखाव के अभाव में सब स्टेशन के नियंत्रण कक्ष से बिजली आपूर्ति नियंत्रित नहीं होता है. ऑपरेटरों को यार्ड में जाकर हैंडल के सहारे बिजली संयोजन विच्छेद और संयोजन देना पड़ता है.

चार ऑपरेटर और चार सहायक पदस्थापित हैं. सहायक और ऑपरेटर के आठ स्वीकृत पद हैं. सब स्टेशन का दूसरे खराब पांच एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जनवरी माह में गाजियाबाद भेजा गया है, जो अब तक वापस नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें