27.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

बंधक बने युवकों को छुड़ाने गयी पुलिस और ग्रामीणों में संघर्ष, 23 लोग घायल

घाटशिला . प्रेमी युगल का वीडियो बनाने पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीटा ग्रामीण एसपी गांव में कर रहे हैं कैंप, पांच पुलिसकर्मी जमशेदपुर रेफर घाटशिला :घाटशिला थाना अंतर्गत मुड़ाकाटी गांव स्थित खरस्वती नदी के निकट रविवार शाम को एकांत में बैठे प्रेमी युगल का वीडियो बनाने को लेकर साढ़े तीन घंटे तक भारी […]

घाटशिला . प्रेमी युगल का वीडियो बनाने पर ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीटा

ग्रामीण एसपी गांव में कर रहे हैं कैंप, पांच पुलिसकर्मी जमशेदपुर रेफर
घाटशिला :घाटशिला थाना अंतर्गत मुड़ाकाटी गांव स्थित खरस्वती नदी के निकट रविवार शाम को एकांत में बैठे प्रेमी युगल का वीडियो बनाने को लेकर साढ़े तीन घंटे तक भारी हंगामा हुआ. सूचना पाकर ग्राम सभा ने वीडियो बनाने युवकों को बुलाया. वहां उग्र गामीणों ने तीन युवकों की पिटाई की. उसे बंधक बना लिया.
बंधक बने लोगों को छुड़ाने गयी घाटशिला पुलिस व गांववालों के बीच पथराव व धक्का मुक्की में 23 लोग घायल हो गये. इनमें 14 पुिलसकर्मी व नौ गांववाले हैं. कई जवानों ने भाग कर जान बचायी. पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया गया. गांववालों ने सैप के तीन जवानों को बंधक बना लिया.
सूचना मिलने पर एसएसपी अनूप बिरथरे, ग्रामीण एसपी पीयूष पांडेय समेत कई पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. बंधक बने सैप जवानों को मुक्त कराया.
तनाव को लेकर गांव में अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है. घायल दो जवानों को एमजीएम अस्पताल व तीन को टीएमएच में भरती किया गया है. ग्रामीण एसपी गांव में कैंप कर रहे हैं.गांववालों के मुताबिक पुलिस ने बल प्रयोग किया. जिसमें नौ गांववाले घायल हुए हैं. पुलिस वाहन से एक ग्रामीण घायल हो गया है.
प्रेमी युगल की शिकायत पर भड़के गांववाले : जानकारी के मुताबिक प्रेमी युगल ने वीडियो बनाने का अारोप बड़ाजुड़ी निवासी अंजन भकत, देवनाथ कर्मकार, महादेव नमाता और मिहिर नमाता पर लगाया. कहा कि वे लोग नदी किनारे एकांत में बैठे थे, तभी इन युवकों ने उनकी वीडियो बना ली है. प्रेमी युगल की शिकायत पर ग्राम सभा ने चारों को बुलवाया.
मगर सभा में तीन युवक ही पहुंचे. एक वहां गया हीं नहीं.उग्र ग्रामीणों ने तीन युवकों को पीटा. साथ ही बंधक बना लिया. किसी ने इसकी सूचना घाटशिला पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस गांव में पहुंची. बंधक बने युवकों को लेकर जैसे ही पुलिस चली, गांववालों ने पुलिस गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया.
गांववाले बंधक बने युवकों को ले जाने का विरोध कर रहे थे. इस दौरान दोनों ओर हुए संघर्ष में 14 पुलिस समेत 24 लोग घायल हो गये.कई जवानों ने भाग कर अपनी जान बचायी. हालांकि पुलिस ने सैफ के तीन जवानों को बंधक बना लिया. हालांकि पुलिस किसी तरह बंधक बने युवकों को वहां से छुड़ा कर ले आयी.
अतिरिक्त जवानों ने बंधक जवानों को छुड़ाया : सूचना पाकर वरीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस पहुंची. उसने समझा बुझा कर बंधक बने सैप जवानों को मुक्त कराया. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
निर्दोष हैं : घायल युवक : इधर घायल युवकों ने कहा कि वे लोग निर्दोष हैं. कोई गलत काम नहीं किया है. अगर दोषी रहते, तो वे लोग सभा में नहीं जाते. मगर सभा में उनकी बात को सुने बगैर पिटाई कर दी गयी. बंधक बना लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें