29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सुवर्णरेखा किनारे मिट्टी में दबा रखी थी जावा भरी हंडियां, दर्जनों चुलाई केंद्र ध्वस्त

जावा से भरी सैकड़ों हंडियाें को नष्ट किया गया घाटशिला के अमाईनगर घाट पास पुलिस ने तीन घंटे तक की छापेमारी घाटशिला : घाटशिला के अमाइमगर घाट पर सुवर्णरेखा नदी किनारे बुधवार को थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया. यहां नदी के किनारे स्थित दर्जनों अवैध शराब चुलाई केंद्र […]

जावा से भरी सैकड़ों हंडियाें को नष्ट किया गया

घाटशिला के अमाईनगर घाट पास पुलिस ने तीन घंटे तक की छापेमारी
घाटशिला : घाटशिला के अमाइमगर घाट पर सुवर्णरेखा नदी किनारे बुधवार को थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अभियान चलाया. यहां नदी के किनारे स्थित दर्जनों अवैध शराब चुलाई केंद्र ध्वस्त किया गया. पुलिस ने करीब तीन घंटा तक अभियान चलाया. नदी के किनारे मिट्टी में दबा कर रखी गयी महुआ जावा से भरी सैकड़ों हंडियों को नष्ट कर दिया. इससे अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा है. पुलिस पता लगा रही है कि अवैध महुआ शराब के धंधे से कौन-कौन जुड़ा है.
सूत्रों के मुताबिक अमाइनगर घाट के पास नदी के किनारे अवैध महुआ शराब बनाने का धंधा जोरों पर है. करीब दो किमी के दायरे में अवैध शराब की चुलाई के लिए दर्जनों केंद्र बनाये गये थे. नदी के किनारे मिट्टी में जावा से भरी सैकड़ों हंडिया दबा कर रखी गयी थी. इन हंडियों से जावा निकाल कर रात में चुलाई केंद्रों में शराब बनायी जाती थी. शराब घाटशिला सहित जमशेदपुर तक आपूर्ति की जाती है. गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी पुलिस बल और चौकीदारों के साथ पहुंचे. पुलिस के जवान कुदाल और फावड़ा लेकर गये थे. पुलिस के आने की सूचना पाकर शराब बनाने वाले भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें