23.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

वन हमारे बैंक व वृक्ष एटीएम : कुणाल

वन महोत्सव . बड़ामारा व भालुकखुलिया गांव में कार्यक्रम कर रोपे गये एक लाख पौधे चाकुलिया : चाकुलिया के बड़ामारा व बहरागोड़ा के भालुकखुलिया में बुधवार को वन महोत्सव के तहत एक लाख पौधे रोपे गये. बड़ामारा पंचायत अंतर्गत बड़ामारा गांव में वन विभाग ने वन महोत्सव कार्यक्रम किया. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 50 […]

वन महोत्सव . बड़ामारा व भालुकखुलिया गांव में कार्यक्रम कर रोपे गये एक लाख पौधे

चाकुलिया : चाकुलिया के बड़ामारा व बहरागोड़ा के भालुकखुलिया में बुधवार को वन महोत्सव के तहत एक लाख पौधे रोपे गये. बड़ामारा पंचायत अंतर्गत बड़ामारा गांव में वन विभाग ने वन महोत्सव कार्यक्रम किया. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के 50 हजार पौधे रोपे गये. मुख्य अतिथि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने नीम का पौधा रोप कर इसकी शुरुआत की. बड़ामारा मवि में रेंजर गोरख राम की अध्यक्षता में समारोह हुआ. विधायक ने कहा कि जनसंख्या में वृद्धि के साथ हमारे जीवन में वनों का महत्व बढ़ता जा रहा है.बढ़ती आबादी की तुलना में वनों की संख्या कम है.
ग्रामीण वनों की रक्षा करें. इससे हमारा जीवन सुरक्षित होगा. वन हमारे लिए बैंक हैं, तो वृक्ष एटीएम के सामान हैं.
विस क्षेत्र में वन संबंधित स्कूल खोलने की मांग
उन्होंने कहा कि वन संपदा से हमारी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. ग्रामीण वृक्ष की रक्षा अपने बच्चों की तरह करें. महोत्सव में उपस्थित सभी ग्रामीण वनों की रक्षा का
संकल्प लें. तभी महोत्सव का आयोजन सार्थक होगा. बहरागोड़ा विस क्षेत्र जंगलों से भरा है. इसे और हरा-भरा बनाया जा सकता है. इसके लिए हमें वन से संबंधित जानकारी होनी चाहिए. उन्होंने सीएम से मिल कर विस क्षेत्र में फॉरेस्ट से संबंधित विद्यालय खोलवाने की मांग की है.
मौके पर वन विभाग के रेंजर अलख निरंजन तिवारी, सामाजिक वानिकी वन क्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रसाद, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, अर्जुन पूर्ति, मुखिया
अंजली सिंह, वार्ड मेंबर गंगा राम हांसदा, महेश टुडू, मो इंजमाम, सुभाष हांसदा, बड़ामारा मवि के एचएम जादु मांडी, हरेकृष्ण महतो, पिरु टुडू आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
डुमरिया. राजद पार्टी के 21वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया.
बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष कारान चंद्र मुर्मू ने बड़ा आस्ति स्कूल मैदान में पौधा रोपा. मौके पर सोमाय हांसदा, हेमंत पातर, कारण हांसदा, बबलू पातर, मेघराय बास्के, मकरो पातर, दुर्गाचरण पातर, गोपाल पातर आदि उपस्थित थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें