सिमडेगा में 968 लोगों ने लिया कोरोना टीका का पहला डोज, इन जगहों पर हो रहा है वैक्सीनेशन

जिसमें सिमडेगा से 87, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा से 230, कोलेबिरा से 90, जलडेगा से 148, बानो से 110, ठेठईटांगर से 50, कुरडेग से 193 एवं बोलबा से 60 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया.

By Prabhat Khabar | June 3, 2021 12:28 PM

सिमडेगा : स्वास्थ्य विभाग बताया कि 02 जून को प्रखंडवार कोविड वैक्सीनेशन का पहला डोज 968 व्यक्तियों को दिया गया. 18 से 44 वर्ष के 876 व्यक्ति, 45 से 60 वर्ष के 89 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 03 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया.

जिसमें सिमडेगा से 87, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा से 230, कोलेबिरा से 90, जलडेगा से 148, बानो से 110, ठेठईटांगर से 50, कुरडेग से 193 एवं बोलबा से 60 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया.

16 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया. जिला में अब तक कुल 77228 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें टीकाकरण का पहला डोज 67039 एवं दूसरा डोज 10189 लोगों को दिया गया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version