सिमडेगा में दी गयी 242 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज, अब तक 207300 लोग ले चुके हैं डोज

141 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया. जिला में अब तक कुल 207300 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें टीका का पहला डोज 178732 एवं दूसरा डोज 28568 लोगों को लगाया गया है.

By Prabhat Khabar | July 31, 2021 1:50 PM

सिमडेगा : स्वास्थ्य विभाग सिमडेगा के द्वारा बताया गया कि 30 जुलाई को प्रखंडवार कोविड टीका का पहला डोज 242 व्यक्तियों को दिया गया. 18 से 44 वर्ष के 208 व्यक्ति, 45 से 60 वर्ष के 32 व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 2 व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया. जिसमें सिमडेगा से 28, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमडेगा से 49, कोलेबिरा से 56, जलडेगा से 33, बानो से 32, ठेठईटांगर से 03, कुरडेग से 11 एवं बोलबा से 30 व्यक्ति को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया.

141 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया गया. जिला में अब तक कुल 207300 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है. जिसमें टीका का पहला डोज 178732 एवं दूसरा डोज 28568 लोगों को लगाया गया है.

स्थायी वैक्सीनेशन कैंप स्थापित :

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड के नवाटोली पंचायत भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थायी कोविड वैक्सीनेशन कैंप की स्थापना की गयी है. जानकारी देते हुए पंचायत की मुखिया कुनूल होरो ने बताया कि नवाटोली पंचायत भवन परिसर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन दिनों प्रतिदिन कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कैंप में आकर वैक्सीन लेने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version