फर्मासिस्ट कर रहा था मरीजों का इलाज

बोलबा : डीडीसी मनोहर मरांडी ने बोलबा स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सभी चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये, जबकि स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं. स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित फर्मासिस्ट प्रमोद मधुकर द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया. उनके द्वारा दवा भी दी जा रही थी. डीडीसी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 28, 2017 7:53 AM
बोलबा : डीडीसी मनोहर मरांडी ने बोलबा स्थित स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में सभी चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये, जबकि स्वास्थ्य केंद्र में तीन चिकित्सक पदस्थापित हैं. स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित फर्मासिस्ट प्रमोद मधुकर द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए पाया गया. उनके द्वारा दवा भी दी जा रही थी. डीडीसी श्री मरांडी ने उपस्थिति पंजी की मांग की, तो पंजी उपलब्ध नहीं करायी गयी. स्वास्थ्य केंद्र में सहायक भी अनुपस्थित थे. स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था देख डीडीसी काफी नाराज हुए तथा अनुपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर बीडीओ उदय रजक, अर्थशास्त्री सन्नीदयाल शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version