Simdega : राहुल की रैली में आदिवासी महिलाओं ने लगाये ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे, आयोजक सकते में

सिमडेगा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आयोजक उस समय सकते में आ गये, जब मंच से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगते समय अग्रिम पंक्ति में बैठी कुछ स्थानीय आदिवासी महिलाएं ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगीं. गांधी ने राज्य की खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 3, 2019 9:45 AM

सिमडेगा : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में आयोजक उस समय सकते में आ गये, जब मंच से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगते समय अग्रिम पंक्ति में बैठी कुछ स्थानीय आदिवासी महिलाएं ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगीं. गांधी ने राज्य की खूंटी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखे हमले किये.

उनका भाषण समाप्त होते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंच से ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाने प्रारंभ किये, तो मंच के सामने पत्रकार दीर्घा के ठीक पीछे बैठी आधा दर्जन आदिवासी महिलाएं ‘मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगीं. यह देखकर आयोजक थोड़ी देर के लिए सन्न रह गये.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रही महिलाओं से मीडियाकर्मियों ने इसकी वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं, क्योंकि उन्होंने शौचालय, गैस कनेक्शन, मकान और बिजली दी है. ये आदिवासी महिलाएं यहीं तक नहीं रुकीं, उन्होंने पत्रकारों से पूछा कि उनकी नारेबाजी के बारे में नोट कर लिया गया है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version