सिमडेगा : एक पखवाड़े से बदतर हो गयी है स्थिति

सिमडेगा : सिमडेगा जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली की स्थिति पिछले एक पखवाड़े से बदतर बनी हुई है. 24 घंटे में मुश्किल से 12 से 13 घंटे ही बिजली रह रही है. फॉल्ट बनाने में भी कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही है. वरीय अधिकारी भी यहां से नदारद रहते हैं. गर्मी शुरू होने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2018 8:32 AM
सिमडेगा : सिमडेगा जिले के शहरी क्षेत्र में बिजली की स्थिति पिछले एक पखवाड़े से बदतर बनी हुई है. 24 घंटे में मुश्किल से 12 से 13 घंटे ही बिजली रह रही है. फॉल्ट बनाने में भी कर्मियों द्वारा मनमानी की जा रही है. वरीय अधिकारी भी यहां से नदारद रहते हैं. गर्मी शुरू होने के साथ ही बिजली की स्थिति खराब हो गयी है. इसका असर जलापूर्ति पर पड़ रहा है. वहीं कूलर, फ्रीज, पंखा शोभा की वस्तु बन कर रह गये हैं. इसका असर व्यवसाय पर भी पड़ रहा है.
बिजली की इस दयनीय स्थिति को लेकर विधायक या किसी पदाधिकारी द्वारा कोई कारगर प्रयास नहीं किया जा रहा है. जनता में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ रोष है. बिना बिजली और जलापूर्ति के उपयोग के ही पूरे महीने का बिल लोगों को भुगतान करना पड़ रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है िक बिजली कब आयेगी व कितने देर रहेगी, यह कहना मुश्किल है. बिजली नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बिजली के सामान का उपयोग नहीं के बराबर हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version