कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) अस्पताल आदित्यपुर के नये भवन में लोगों का इलाज शुरू हो गया है, लेकिन बीमित कर्मचारियों (करीब दो लाख) व उनके आश्रितों की संख्या जोड़ दी जाये, तो करीब 10 लाख लोगों के लिए बने इस अस्पताल में आज भी मानव संसाधन का आभाव है.
इस समस्या को दूर करने की दिशा में अस्पताल प्रबंधन ने प्रयास शुरू कर दिया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ एमपी मिंज ने बताया कि पहले चरण में विशेषज्ञ चिकित्सकों व सीनियर रेजिडेंट चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इसमें ऑनलाइन आवेदन के बाद योग्य उम्मीदवारों को प्रवेश साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया है. यह नियुक्ति अंशकालिक या पूर्णकालिक संविदा आधारित होगी.
1980 में निर्मित पुराने भवन का होगा स्ट्रक्चरल ऑडिट, अभी भी है अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय
इएसआइसी अस्पताल के पुराने भवन का स्ट्रक्चरल ऑडिट कराया जायेगा. इसके बाद अभियंत्रण विभाग इसकी अनुमति देगा कि यह भवन अभी भी उपयोग में लाने के लायक है या नहीं. अस्पताल भवन वर्ष 1980 में बना था. इस भवन में अभी भी अस्पताल अधीक्षक का कार्यालय, दवा आदि के स्टोर हैं.
स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी होगी नियुक्ति
डॉ मिंज ने बताया कि अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मचारियों जैसे पारा मेडिकल व अन्य पदों पर नियुक्ति के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए अलग से प्रक्रिया अपनायी जाती है. इसमें अभी समय लगेगा.