सरायकेला : मौसम की मेहरबानी से मतदान के लिए उमड़े मतदाता

- मशीन खराब होने की वजह से बूथ संख्या 51, 47 व 32 में विलंब से शुरू हुआ मतदान

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 12:21 AM

सरायकेला. कड़ी सुरक्षा के बीच जिला की दो विधानसभा सरायकेला व खरसावां में शांति पूर्वक लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ. चौथे चरण में जिला के दोनों विस (खरसावां खूंटी संसदीय सीट व सरायकेला सिंहभूम संसदीय सीट में आता है) में मतदान हुआ. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त थी. कई बूथों पर डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी मनीष टोप्पो ने जायजा लिया और मतदान की जानकारी ली. वहीं, इवीएम के साथ वीवीपीएटी रहने के कारण कई बूथों में मतदान विलंब से शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार, मौसम खुशनुमा होने के कारण मतदान केंद्र में सुबह नौ से दस बजे तक लंबी कतार लगी. लेकिन जैसे-जैसे घूप तेज हुई, वैसे उमस भरी गर्मी होने के कारण मतदान केंद्र में थोड़े कम हुए, लेकिन फिर तीन बजे के बाद मतदाताओं की संख्या बूथों में बढ़ने लगी. मतदाता छाता लेकर अपनी बारी का इंतजार करने में लगे व मतदान किया. केंद्रों में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन बनी थी. मशीन खराब होने की वजह से बूथ संख्या 51, 47 व 32 में मतदान विलंब से शुरू हुआ.

फर्स्ट वोटरों में दिखा उत्साह, सेल्फी का क्रेज

पहली बार मतदान कर रहे वोटरों में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिखा. वोटर अपने मतदाता पहचान पत्र लेकर केंद्र पहुंचे और कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर वोट डाला. वहीं, पहली बार मतदान कर रहे युवाओं में सेल्फी का क्रेज रहा. युवा मतदान करने के बाद कई बूथों के बहार सेल्फी लेते भी नजर आये.

मतदाता सूची में नाम नहीं रहने से परेशान रहे लोग

सरायकेला विस में कई मतदाताओं का सूची में नाम नहीं था. इससे वोट देने पहुंचे मतदाताओं ने नाराजगी जतायी. सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत एक महिला मतदाता ने बताया कि दो बार वोट कर चुकी हूं, लेकिन इस बार नाम गायब है.

कंट्रोल रूम में मॉनिटरिंग करते रहे अधिकारी

जिला समाहरणालय में बने कंट्रोल रूम में अधिकारी मॉनिटरिंग करते रहे. एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति सहित अन्य अधिकारी कंट्रोल रूम में बैठे रहे. जिला के सभी बूथों में लाइव टेलीकास्ट हो रहा था. साथ ही प्रत्येक दो घंटे में वोट प्रतिशत उपलब्ध कराया जा रहा था.

क्या कहते हैं फर्स्ट वोटर

मतदान संवैधानिक अधिकार है. पहली बार मतदान कर रही हूं, इसलिए काफी उत्साह है. -अपूर्वा सिंह फस्ट वोटर

पहली बार मतदान करने के कारण काफी अच्छा लग रहा है, काफी उत्साहित हूं. -पूजा सिंह

पहली बार मतदान करूंगी, काफी उत्साहित हूं. यह हमारा अधिकार भी है. -रिया पति

झलकियां

-मतदान केंद्र में नींबू-पानी की थी व्यवस्था-मतदान केंद्र में तैनात थी मेडिकल टीम- सफलतापूर्वक महिलाओं ने किया मतदान का संचालन- शहरी क्षेत्र के अधिकांश मतदान केंद्र को महिला मतदान केंद्र बनाया- कई बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी पहुंचे मतदान केंद्र-ईटाकुदर मतदान केंद्र में बुजुर्ग लुदरी सोय व्हील चेयर के सहयोग से पहुंचीं मतदान केंद्र- सरगीडीह में बीएलओ 98 वर्षीय गुलांची देवी को वाहन से ले गए मतदान केंद्र-सरायकेला नगरपालिका बूथ में 90 वर्षीय वरुणा देवी ने की वोटिंग

आदित्यपुर व गम्हरिया में पहले मतदान, फिर जलपान को वोटरों ने अपनाया

सिंहभूम लोकसभा संसदीय क्षेत्र के चुनाव में आदित्यपुर व गम्हरिया के कई मतदान केंद्रों पर मतदाता सुबह छह बजे से ही कतार में लगे. मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह दिख रहा था. वहीं, पहले मतदान, फिर जलपान का नारा अपनाते हुए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, दोपहर होते-होते अधिकांश बूथों में 75% मतदान पूरा हो जाने से केंद्र खाली हो गए थे. मशीन खराब होने की वजह से छोटा गम्हरिया बूथ संख्या 51 में 1 घंटे 13 मिनट, छोटा गम्हरिया एसएस हाइ स्कूल बूथ संख्या 47 में 1 घंटा 10 मिनट व रापचा बूथ संख्या 32 में करीब 25 मिनट के बाद मतदान शुरू हुआ.

मतदान केंद्रों पर थीं कई सुविधाएं

मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, व्हील चेयर, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं को लाने व पहुंचाने के लिए वाहन, ओआरएस व प्राथमिक चिकित्सा के सामान के साथ चिकित्साकर्मी की व्यवस्था की गयी थी.

बड़ाकांकड़ा में मतदान करने के बाद हुई बेटी की विदाई

गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकंकड़ा की बेटी लक्ष्मी सरदार की रविवार को शादी हुई. शादी के बाद वह सोमवार सुबह अपने गांव के बूथ नंबर 324 में वोट दी, जिसके बाद परिजनों ने उसकी विदाई दी.

कई बूथों में धूप से बचने को नहीं थी व्यवस्था

गम्हरिया प्रखंड के सालमपाथर बूथ संख्या 23 व 24 समेत क्षेत्र के कई बूथ ऐसे थे, जहां धूप से बचने को लेकर किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी थी. इसकी वजह से दिव्यांग व बुजुर्ग के साथ-साथ अन्य मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

चार किमी पैदल चलकर डाला वोट

गम्हरिया प्रखंड की रापचा पंचायत के शंकरपुर व रामचंद्रपुर में बूथ नहीं होने की वजह से मतदाताओं को करीब चार किमी दूर पैदल चलकर रापचा पंचायत सचिवालय में मतदान करना पड़ा. गम्हरिया प्रखंड के पिंड्राबेड़ा की 74 वर्षीय वृद्धा पानो मुर्मू ने करीब चार किमी निर्जन क्षेत्र में पैदल चलकर कासकमगुटू गांव में वोट दिया.

प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान गम्हरिया प्रखंड निवासी सोखेन हेंब्रम ने सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के सालमपाथर में वोट डाला.

सिंहभूम लोकसभा सीट के लिए जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने पैतृक गांव वोनडीह कृष्णापुर में परिवार के साथ मतदान किया.

राजनगर में जमकर वोटिंग

राजनगर. सिंहभूम लोकसभा के सरायकेला विधानसभा के राजनगर प्रखंड में सोमवार को बूथ संख्या 246 छोड़कर सभी 144 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ. कन्या मवि राजनगर महिला संचालित बूथ 246 में वीवीपैट काम नहीं करने के कारण आधा घंटा लेट से वोटिंग शुरू हुई. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बूथों में सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी.

ओरिजनल सर्टिफिकेट नहीं लाने से मतदाता नहीं कर पाये कई वोटर

प्रखंड क्षेत्र के बूथ संख्या 246 कन्या मध्य विद्यालय राजनगर महिला संचालित बूथ में मतदान के समय ओरिजनल सर्टिफिकेट नहीं लाने के कारण कई मतदाता वोट नहीं कर पाये.

पद्मश्री अवार्डी सुश्री चामी मुर्मू ने किया मतदान

राजनगर प्रखंड की बीजाडीह पंचायत के भुरसा गांव की सुश्री चामी मुर्मू ने मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय भूरसा बूथ संख्या 254 में मतदान किया. राजनगर प्रखंड के 145 बूथों में सीसीटीवी कैमरे व पुलिस बल तैनात किये गये थे. प्रखंड क्षेत्र के नये वोटरों में उत्साह दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version