Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इस शिविर का उद्घाटन मां आकर्षणी विकास समिति (ट्रस्ट), चिलकू की अध्यक्ष मीरा मुंडा ने दीप प्रज्जवलित कर किया. वहीं, विलंब से पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, स्थानीय विधायक दशरथ गागराई, पूर्व विधायक मंगल सोय समेत अन्य ने रक्त दाताओं से मिलकर उनका हौसला बढाया तथा सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया. इस शिविर में कुल 107 लोगों ने रक्तदान किया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के बंदगाव प्रखंड स्थित कराईकेला पंचायत भवन में सुमिता होता फाउंडेशन की ओर से छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें 40 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ.

रक्त का कोई विकल्प नहीं, रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं : अर्जुन मुंडा
खरसावां के आकर्षणी गेस्ट हाउस में रक्तदान शिवर में शामिल होते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि रक्त अनमोल है. इसका कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचायी जा सकती है. रक्तदान मानवीय संवेदनों का एक प्रगतिकरण है. उन्होंने कहा कि रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच के साथ स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने के लिए रक्तदान करना चाहिए. एक अनजान व्यक्ति को अपना रक्त देकर उससे आत्मीय संबंध बनाने है. हर वर्ष रक्त दान शिविर आयोजित करने के लिए आकर्षिणी विकास समिति बधाई के पात्र है.
रक्तदान कर दूसरों की जिंदगी बचा सकते हैं : गागराई
मौके पर स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कहा कि रक्तदान कर ही हम जीवन दान कर सकते हैं. उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि इससे दूसरों की जिंदगी मिलती है. मां आकर्षणी विकास समिति (ट्रस्ट) चिलकू की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष रक्त दान कार्यक्रम का आयोजन कर एक तरह से लोगों को जीवन दान देने का कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है. रक्त दान को लेकर समाज में जारुकता लाने पर भी जोर दिया. रक्त दान करने वालों को प्रोत्साहित किया.
107 लोगों ने किया रक्तदान
इस दौरान युवाओं में रक्त दान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. काफी संख्या में युवाओं ने पहली बार रक्त दान किया. कुल 107 यूनिट खून इकट्ठा हुआ. रक्त दान शिविर को सफल बनाने में स्वैच्छिक ब्लड डोनर एसोसिएशन जमशेदपुर व रेड क्रोस सोसाइटी सरायकेला के सहयोग किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, ट्रस्ट के सचिव प्रभाकर मंडल, उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, सिद्धार्थ होनहागा, विजय महतो, छोटराय किस्कू, उदय सिंहदेव, सुधांशु शेखर चौहान, हेमंत मंडल, रानी हेंब्रम, नव कुमार मंडल, सपन मंडल, लक्ष्मण गांगुली, केशव प्रधान, भूपेंद्र मंडल, रमेश महतो, लखन महतो, समीर महतो आदि उपस्थित थे.
पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला में 40 यूनिट रक्त संग्रह
इधर, पश्चिमी सिंहभूम जिले की करायकेला पंचायत भवन में सुमिता होता फाउंडेशन का छठा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन दिशुम गुरु आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव ने सुमिता होता की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर किया. इस मौके पर सन्नी उरांव ने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान एक महादान है. सभी स्वस्थ युवकों को रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने कहा मानव जीवन अमूल्य है. रक्तदान से लोगों की जान बचाई जा सकती है. कहा कि आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग रक्तदान करने में हिचक रहे हैं जबकि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता है. लोग खुद रक्तदान करें और दूसरे को भी रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें. इस दौरान रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला अफजाई करते हुए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया.
रक्तदान करना एक अच्छा कार्य
कार्यक्रम में जिप सदस्य बसंती पूर्ति ने कहा कि रक्तदान करना एक अच्छा कार्य है. इससे दूसरे लोगों की जिंदगी बचायी जा सकती है. ग्रामीणों को जागरूक होकर रक्तदान करना चाहिए. इस मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सदानंद होता, थाना प्रभारी दीपक क्रिएशन, दिनेश जेना, राकेश त्रिपाठी, बनमाली मंडल, आदित्य महतो, पवन शंकर पांडे, दीपक महतो,फणीभूषण महतो,कमलदेव प्रधान, रवि गोप,सूरज कालन्दी, बीरू त्रिपाठी,हर्षिकेश प्रधान, नितेश मंडल समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे .