28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

New Year 2021 : खरसावां शहीद पार्क की बढ़ी खूबसूरती, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र, देखें Pics

New Year 2021, Jharkhand News, Saraikela News : नये साल के आगमन के साथ ही सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क की रौनक वापस लौट गयी है. पार्क का सौंदर्यीकरण होने से लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है. शहीद बेदी के साथ- साथ शहीद पार्क को भी संवारा गया है. श्री झारखंड सीमेंट कंपनी द्वारा CSR के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है.

New Year 2021, Jharkhand News, Saraikela News, सरायकेला (शचिंद्र कुमार दाश) : नये साल के आगमन के साथ ही सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां स्थित शहीद पार्क की रौनक वापस लौट गयी है. पार्क का सौंदर्यीकरण होने से लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रहा है. शहीद बेदी के साथ- साथ शहीद पार्क को भी संवारा गया है. श्री झारखंड सीमेंट कंपनी द्वारा CSR के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है.

Undefined
New year 2021 : खरसावां शहीद पार्क की बढ़ी खूबसूरती, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र, देखें pics 3

करीब 13 एकड़ में फैले शहीद पार्क में पहले झाड़ियां उग गयी थी. जिसकी कटाई करने के साथ- साथ पूरे परिसर की रंग- रौगन की गयी. पार्क में लगाये गये लाइट फाउंटेन, सेल्टर, लिटिल पुल, चिल्ड्रेन कार्नर आदि को भी दुरुस्त कर दिया गया है. बच्चों के लिए लगाये गये करीब खेल उपकरण की भी मरम्मती करने के साथ- साथ रंग-रौगन कर दिया गया है. लोगों के बैठने के लिए बनाये गये बैंच, मिनी कॉटेज आदि की भी मरम्मत की गयी है.

Undefined
New year 2021 : खरसावां शहीद पार्क की बढ़ी खूबसूरती, लोगों के बीच बना आकर्षण का केंद्र, देखें pics 4

मालूम हो कि करीब 2.20 करोड़ की लागत से बने शहीद पार्क वर्ष 2016 में इस पार्क का उद्धाटन किया गया था. लेकिन, रख-रखाव के अभाव में यह खराब होती चली गयी. इधर, श्री झारखंड सीमेंट कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया. इस पर करीब 5.4 लाख रुपये खर्च हुए. इसके अलावा कंपनी अगले एक साल तक शहीद पार्क के मेंटेनेंश पर प्रति माह 50 हजार रुपये खर्च करेगी.

शहीद पार्क के प्लॉवर गार्डेन में अलग- अलग वैरायटी के फूल के पौधे लगाये गये हैं. लहलहाते फूल लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. यहां गुलाब के ही कई वैराइटी के पौधे लगाये गये हैं. इसके अलावा ग्लैडियस, गेंदा समेत कई तरह के फूल लगे हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें