34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कांग्रेस का सरायकेला क्षेत्र में जन जागरण अभियान, एक भी वादा पूरा नहीं करने का केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

बढ़ती महंगाई और कृषि कानून के खिलाफ झारखंड कांग्रेस ने सरायकेला क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया. कांग्रेस पूरे राज्य में 14 नवंबर से 28 नवंबर तक जन जागरण अभियान चला रही है. इसी मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Jharkhand News (सरायकेला) : बढ़ती महंगाई एवं नये कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सरायकेला- खरसावां जिला में जन जागरण अभियान चलाया. इस दौरान श्री ठाकुर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एक भी वादा आज तक पूरा नहीं कर पायी है. सिर्फ लोक-लुभावन वादे के सहारे लोगों को ठगने का काम किया जा रहा है.

सरायकेला के बिरसा चौक में क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सिंहभूम सांसद सह कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, विधायक बंधु तिर्की सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया. वहीं, नेताओं ने बिरसा चौक से गैरेज चौक कर जन जागरण अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक किया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेश पूरे देश में बेतहाशा मूल्यवृद्धि एवं कृषि कानून बिल के खिलाफ 14 नवंबर से 28 नवंबर तक जन जागरण अभियान चला रही है. इसके तहत वे झारखंड के सभी 24 जिले में लोगों के बीच जाकर जन जागरण अभियान चला रहे हैं.

Also Read: Sarkari Jobs: स्वास्थ्य विभाग में 206 लोगों की होगी बहाली, इस तारीख तक करें आवेदन

उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से पूरे देश की जनता त्रस्त है. केंद्र की भाजपा सरकार देश की जनता से जो वादा किये हैं उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है. देश में महंगाई चरम पर है. आम जनता त्राहि- त्राहि कर रही है. कृषि बिल के खिलाफ किसान कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र की सरकार मौन धारण कर रखी है.

श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड का दौरा करते हुए वे गांव-गांव में जाकर जन जागरण अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक कर रहे हैं, ताकि जनता महंगाई एवं कृषि कानून दिल के खिलाफ आवाज उठाएं. कार्यक्रम के तहत कोलाबिरा में रवींद्र मंडल के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष छोटराय किस्कू, सुशेन मार्डी, धनपति सरदार, कैलाश महतो, राज बागची, प्रमेंद्र मिश्रा के अलावे काफी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें