Jharkhand News, Kharswan News, खरसावां (शचिंद्र कुमार दाश) : पेयजल एवं स्वाच्छता विभाग की ओर से सरायकेला- खरसावां जिला के खरसावां प्रखंड में 2 घरेलू जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी दी गयी है. जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) के तहत खरसावां में लगने वाले जलापूर्ति योजना पर 7 करोड़ तथा गोंडामारा-सामुरसाई जलापूर्ति योजना में 8 करोड़ की राशि खर्च होगी. खरसावां जलापूर्ति योजना से 1726 तथा गोंडामारा-सामुरसाई जलापूर्ति योजना से 1722 परिवारों को पाइप लाइन के जरिये घरेलू जलापूर्ति की जायेगी. इन योजनाओं की निविदा की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि अगले माह से इन योजनाओं पर कार्य शुरू हो जायेगी. इन योजना में जल मीनार, पंप हाउस आदि बनाये जायेंगे. अगले 2 साल के भीतर इन जलापूर्ति योजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा.
खरसावां जलापूर्ति योजना से 18 मुहल्लों के लोगों को मिलेगा लाभ
खरसावां जलापूर्ति योजना से कुल 18 मुहल्लों के 1726 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इसमें बेहरासाही के 140, ब्लॉक कॉलोनी के 28, चांदनी चौक के 55, गोड़ासाई के 36, हाट टोला के 32, कदमडीहा के 125, पांचगछिया के 36, बाजारसाही के 112, ढ़ीपासाई के 172, दितसाही के 129, खंजाचीसाही के 89, कुम्हारसाही के 210, माहालीसाई के 115, मनुटोला के 65, पति साई के 89, तलसाही के 91, टुनियाबाड़ी के 127 और तुरीसाई के 75 परिवारों तक पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचाया जायेगा. दोनों योजनाओं से 3448 परिवारों तक पाइप लाइन से पानी पहुंचने से लोगों की पेयजल संकट जल्द खत्म होगी.
गोंडामारा- सामुरसाई जलापूर्ति योजना 32 गांव- टोला के लोगों को मिलेगा लाभ
गोंडामारा- सामुरसाई जलापूर्ति योजना से कुल 32 गांव- टोला के 1722 परिवारों तक पाइप पाइन से पानी पहुंचाया जायेगा. इसमें छोटाबांबो आदिवासी टोला के 35, छोटा बांबो के 56, छोटा बांबो ऊपर टोला के 48, गितीतोला आदिवासी टोला के 55, गितीतोला के 56, जामडीह के 44, आती टोला के 47, गोंडामारा के 233, लौहार टोला के 32, जोरडीहा के 65, फुचुडूंगरी के 42, बेगनाडीह के 41, बालियाटांड के 80, रासपात्रा के 41, सामुरसाई के नीचेटोला के 82, सामुरसाही के 32, सामुरसाही ऊपर टोला के 62, गोडासाई के 25, कोटासाई के 52, तेलांगजुड़ी नीचे टोला के 17, तेलांगजुडी के 52, तेलांगजुड़ी ऊपर टोला के 28, बड़ासरगीडीह के 80, बड़ासरगीडीह हरिजन टोला के 19, बड़ासरगीडीह प्रधान टोला के 57, छोटा पेटासाई के 47, छोटा सरगीडीह के 72, महादेवबुट्टा के 35, बरासाही के 69, मुंडाटोला के 25, पितासाई के 51 व पिताकलांग के 42 परिवारों तक पाइप लाइन के जरिये पानी पहुंचेगी.
जलापूर्ति योजनाओं से दूर होगी पानी की समस्या
इन 2 जलापूर्ति योजनाओं से काफी हद कर पानी की समस्या दूर होगी. खरसावां पंचायत के ढ़ीपासाई, दितसाही आदि क्षेत्र में अक्सर पानी की समस्या बनी रहती है. इसी तरह गोंडामारा, सामुरसाई, सरगीडीह, जोरडीहा आदि क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है. लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अब इन योजनाओं के पूरा होने से लोगों को काफी हद तक पानी की समस्या से लाभ पहुंचेगा.
Posted By : Samir Ranjan.