27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

डायन बिसाही का आरोप लगा कर महिला की हत्या, कटा सिर लेकर थाने पहुंचा आरोपी

राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव निवासी सकल टुडू ने गांव की महिला मतलू चाैराई (60 वर्ष) की गला काट कर हत्या कर दी. आरोपी बुधवार सुबह महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने में पहुंच गया

उधवा (साहिबगंज) : राधानगर थाना क्षेत्र की मोहनपुर पंचायत के मेहंदीपुर गांव निवासी सकल टुडू ने गांव की महिला मतलू चाैराई (60 वर्ष) की गला काट कर हत्या कर दी. आरोपी बुधवार सुबह महिला का कटा हुआ सिर लेकर थाने में पहुंच गया. पुलिस के पूछने पर उसने कहा : इस महिला ने जादू-टोना कर मेरे बेटे को मार दिया था. मैंने अपने बेटे की हत्या का बदला लिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना की सूचना राधानगर पुलिस ने एसडीपीओ को दी. आरोपी सकल टुडू की निशानदेही पर एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. मृत महिला का शरीर सुनसान जगह पर स्थित कुटिया में पड़ा मिला. इसके बाद पुलिस आरोपी के घर पहुंची, जहां लकड़ी के बक्से के अंदर उसके पुत्र का शव मिला. पुलिस दोनों शवों को थाने ले आयी, जहां से दोनों को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला के पुत्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करेगी.

यह है मामला : मेहंदीपुर गांव निवासी साधिन टुडू (25 वर्षीय) बीमार था. उसे सर्दी-खांसी और जुकाम था. सोमवार शाम उसकी माैत हो गयी थी. गांव में अफवाह फैल गयी कि मतलू चाैराई के जादू-टोने से साधिन की जान चली गयी. इस पर मृत युवक के पिता सकल टुडू ने बेटे का अंतिम संस्कार करने के बजाय बदला लेने की ठानी. उसने मंगलवार रात मतलू की गर्दन काट कर हत्या कर दी. इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर राधानगर थाना पहुंच गया. मृत युवक की पत्नी रंधन मुर्मू ने बताया कि मकलू चौराई ने सोमवार को ही उसके पति से कहा था कि ‘तुम आज शाम को मर जाओगे’. इसके बाद उनकी हत्या कर दी .

डायन प्रथा जैसा कोई मामला नहीं होता है. सिर्फ जागरूकता की कमी है. थाना प्रभारी तथा एनजीओ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मृत व्यक्ति को सर्दी-खांसी व जुकाम था. शव से सैंपल लेकर उसकी जांच करायी जायेगी.

– अरविंद कुमार सिंह, एसडीपीओ

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें