36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

JAC 10th-12th Exam: मैट्रिक-इंटर परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण रहा, साहिबगंज डीसी ने लिया सेंटर्स का जायजा

जैक की ओर से आयोजित मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का दूसरा दिन शांतिपूर्ण रहा. साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. इस दौरान शिक्षक समेत अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये.

JAC 10th and 12th Exam: बुधवार 15 मार्च, 2023 को मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का दूसर दिन रहा. इस दौरान साहिबगंज जिले के 11 परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक की परीक्षा और 13 परीक्षा केंद्रों में इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त हुआ. मैट्रिक की परीक्षा में कॉमर्स और होम सांइस की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 से दाेपहर 01:05 तक हुआ. मैट्रिक में कुल 595 परीक्षार्थी थे, जिसमें 582 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 13 अनुपस्थित हुए.

इन सेंटर्स में मैट्रिक परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति

– पब्लिक उच्च विद्यालय में पांच परीक्षार्थी उपस्थित

– साहिबगंज कॉलेज में 64 परीक्षार्थी उपस्थित

– संध्या महाविधालय में 142 परीक्षार्थी उपस्थित और दो अनुपस्थित

– अपग्रेड हाई स्कूल मिर्जाचौकी में 48 परीक्षार्थी उपस्थित

– बीएसके कॉलेज, बरहरवा में 36 परीक्षार्थी उपस्थित एक परीक्षार्थी अनुपस्थित

– बोहरा सीता अन्नपूर्णा इंटर कालेज, बरहरवा में चार परीक्षार्थी उपस्थित और एक अनुपस्थित

– संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल, धर्मपुर, पतना में 13 परीक्षार्थी उपस्थित और एक अनुपस्थित

– एसएसडी +2 हाई स्कूल, बरहेट में 228 परीक्षार्थी उपस्थित और पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित

– अपग्रेड हाई स्कूल, पंचकठिया दो परीक्षार्थी उपस्थित

– आदर्श गर्ल्स अपग्रेड हाई स्कूल 16 परीक्षार्थी उपस्थित

– आरके +2 हाई स्कूल, बोरियो में 24 परीक्षार्थी उपस्थित और तीन अनुपस्थित रहे.

इंटर में हिंदी और अंग्रेजी विषय की परीक्षा

इंटर के कला संकाय के परीक्षार्थियों का कोर लैंग्वेज सब्जेक्ट हिंदी ए, अंग्रेजी ए, हिंदी बी मातृभाषा का परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक हुआ. इंटर में कुल 5656 परीक्षार्थी थे, जिसमें 5519 परीक्षार्थी उपस्थित हुए वहीं 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए.

इन सेंटर्स में परीक्षार्थियों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की स्थिति

– प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में 440 परीक्षार्थी उपस्थित और आठ अनुपस्थित

– +2 जेके हाई स्कूल, राजमहल में 732 परीक्षार्थी उपस्थित और 18 अनुपस्थित

– बीएलएनल बोहरा इंटर कालेज में 260 परीक्षार्थी उपस्थित और नौ अनुपस्थित

– +2 हाई स्कूल, उधवा में 360 परीक्षार्थी उपस्थित और नौ अनुपस्थित

– बीएसके कॉलेज, बरहरवा में 353 परीक्षार्थी उपस्थित और पांच अनुपस्थित

– +2 बरहरवा हाई स्कूल में 438 परीक्षार्थी उपस्थित और 23 अनुपस्थित

– संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल में 341 परीक्षार्थी उपस्थित और सात अनुपस्थित

– आदर्श गर्ल्स अपग्रेड हाई स्कूल, बरहेट में 312 परीक्षार्थी उपस्थित और आठ अनुपस्थित

– +2 राजस्थान इंटर विद्यालय में 582 परीक्षार्थी उपस्थित और 17 अनुपस्थित

– ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल में 218 परीक्षार्थी उपस्थित और दो अनुपस्थित

– साहिबगंज कॉलेज में 654 परीक्षार्थी उपस्थित और 14 अनुपस्थित

– संध्या महाविधालय में 419 परीक्षार्थी उपस्थित और नौ अनुपस्थितश

– +2 आरके हाई स्कूल, बोरियो में 410 परीक्षार्थी उपस्थित और आठ परीक्षार्थी अनुपस्थित थे.

Also Read: JAC 10th and 12th Exam: वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ झारखंड में मैट्रिक-इंटर का एग्जाम शुरू, देखें Pics

डीसी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जाएजा

इस दौरान डीसी रामनिवास यादव सहित जिले के आला अधिकारी मैट्रिक और इंटर के परीक्षा केंद्र पहुंचकर जायजा लिया. डीसी रामनिवास यादव ने जवाहर नवोदय विद्यालय, संध्या इंटर महाविधालय, साहिबगंज कॉलेज और +2 आदर्श कन्या उच्च विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण किया. सभी क्लास रूम का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज, पेयजल एवं साफ- सफाई सहित अन्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए.

16 मार्च को मैट्रिक और इंटर साइंस-कॉमर्स के परीक्षार्थियों की होगी परीक्षा

16 मार्च को मैट्रिक परीक्षा में खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी, पंच परगनिया विषय का परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 से 01:05 तक होगा. वहीं, द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:20 बजे तक साइंस और कॉमर्स संकाय वाले छात्रों का हिंदी ए, हिंदी बी मातृभाषा, अंग्रेजी ए की परीक्षा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें