27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

साहिबगंजः बांध दिए थे बच्चे के हाथ-पैर, बक्से में कर दिया था बंद, दुकान की आड़ में चल रहा था ये खेल

Jharkhand News: हाथ-पैर बांध दिये गये. फिर लकड़ी के बक्से में बंद कर दुकान में रख दिया. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि रात भर वह बक्से में बंद रहा. सुबह उसने किसी तरह बक्से को पलट दिया. इसके बाद पैर से मार कर बक्से को तोड़ा.

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के फुटानी मोड़ स्थित एक दुकान से बच्चों की तस्करी कर बाहर भेजने का मामला सामने आया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब उधवा के राधानगर निवासी फेगू शेख के पुत्र माबूद आलम (14) को पुलिस ने फुटानी मोड़ स्थित दुकान से बरामद किया. महबूब को हाथ-पैर बांध कर रात भर लकड़ी के एक बक्से में रखा गया था.

पुलिस ने मामले में युवक शाहिन शेख को हिरासत में लिया है. वह दुकान के पास ही मौजूद था. दुकान को जोकिम शेख ने दो माह पहले ही भाड़े पर लिया था. माबूद के पिता फेगू शेख की शिकायत पर राधानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण, तो बच्चा चिल्लाया: बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि बच्चे की तस्करी की योजना थी. शुक्रवार की सुबह बरहरवा थाना पुलिस को जानकारी मिली कि फुटानी मोड़ स्थित एक दुकान में बच्चे को बंद कर रखा गया है. पुलिस मौके पर पहुंची. बच्चे के साथ दुकान के पास मौजूद शाहिन शेख को बरहरवा थाना लाया गया. बच्चे ने बताया कि वह राधानगर थाना क्षेत्र के टापू टोला गांव का निवासी है.

Also Read: coronavirus in Jharkhand : संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होनेवालों की संख्या अधिक, रांची में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव, जानिये अन्य जिलों का हाल…

गांव का जोकिम शेख 1800 रुपये प्रतिदिन कमाने की बात कह गुरुवार रात उसे लेकर फुटानी मोड़ पहुंचा था. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध दिये गये. फिर लकड़ी के बक्से में बंद कर दुकान में रख दिया. बच्चे ने पूछताछ में बताया कि रात भर वह बक्से में बंद रहा. सुबह उसने किसी तरह बक्से को पलट दिया. इसके बाद पैर से मार कर बक्से को तोड़ा. आवाज सुनकर लोग दुकान के पास पहुंचे. ग्रामीणों ने उसे दुकान से बाहर निकाला और बरहरवा थाना पुलिस को सूचना दी.

Also Read: Human Trafficking: नवजात को 22 हजार में खरीद कर ले जा रही थी, एयरपोर्ट पर पुलिस ने दबोचा, उगले कई राज

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें