30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साहिबगंज में बढ़ा गंगा का जलस्तर, हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद, किसानों को हुआ नुकसान

नेपाल व बिहार मे हो रही लगातार बारिश व नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से गंगा नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है. पिछले 29 दिनो से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर नौ दिन पूर्व ही चेतावनी रेखा को पार कर गया है. गंगा का जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण साहिबगंज, राजमहल एवं उधवा के दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल डूब गई है. मक्के का फसल जलमग्न हो गया है.

साहिबगंज/राजमहल : नेपाल व बिहार मे हो रही लगातार बारिश व नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से गंगा नदी का जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रहा है. पिछले 29 दिनो से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. गंगा का जलस्तर नौ दिन पूर्व ही चेतावनी रेखा को पार कर गया है. गंगा का जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण साहिबगंज, राजमहल एवं उधवा के दियारा क्षेत्र में हजारों एकड़ जमीन में लगी फसल डूब गई है. मक्के का फसल जलमग्न हो गया है.

रामपुर दियारा, शोभनपुर दियारा व गरम टोला सहित अन्य जगह के लोगो ने जिला प्रशासन से सरकारी नाव की व्यवस्था करने की माँग की है. दियारा के लोगो के शहर आने- जाने के लिये नाव ही एक मात्र सहारा है. राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गदाई महाराजपुर दियारा, नारायणपुर दियारा एवं उधवा प्रखंड अंतर्गत उत्तर पलाशगाछी व प्राणपुर दियारा सहित सुदूरवर्ती दियारा इलाके में फसल प्रभावित हुई है.

Also Read: साहिबगंज में 12 लोगों ने कोरोना को दी मात, स्वास्थ्य कर्मियों ने सम्मान पूर्वक भेजा घर

उधवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पलाशगाछी के किसान मासूम शेख, सईदुल शेख, अफजल शेख, मोफिजुद्दीन शेख, मोतिउर रहमान, ताहिर शेख, गफ्फार शेख, जाफर शेख, युसूफ ,अब्दुल रशीद, असराउल, मेहजूर, मताउर सहित अन्य ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से नाकीरटोला दियारा में हजारों एकड़ की जमीन में लगा मकई का फसल डूब गया है. उन्होंने बताया कि गंगा का जलस्तर जिस रफ्तार से बढ़ रहा है. आगे सप्ताह भर में गंगा का पानी निचले इलाकों में प्रवेश कर जाएगा.

शुक्रवार के फोरकास्ट मे गंगा का जलस्तर 26.75 मीटर होने की संभावना व्यक्त की गयी है. बढ़ते जलस्तर के बीच ज़िले के दियारा क्षेत्र व शहरी क्षेत्रो के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. दियारा व गंगा के निचली इलाको मे रहने वाले हजारों परिवारो को बाढ़ का भय सताने लगी है.

Undefined
साहिबगंज में बढ़ा गंगा का जलस्तर, हजारों एकड़ में लगी फसल बर्बाद, किसानों को हुआ नुकसान 2

बक्सर से फरक्का तक का खतरे का निशान व वर्तमान जलस्तर इस प्रकार है

साइट खतरे का निशान आज का जलस्तर

1.बक्सर 60.32 मीटर 53.38 मीटर

2.दीघा घाट पटना 50.32मीटर 48.25 मीटर

3.गांधी घाट पटना 48.60 मीटर 47.38 मीटर

4.हाथीदाह 41.76मीटर 40.68 मीटर

5.मुंगेर 39.33 मीटर 36.94 मीटर

6.भागलपुर। 33.68 मीटर 31.96 मीटर

7.कहलगांव 31.09 मीटर 30.78 मीटर

8.साहिबगंज 27.25 मीटर 26.72 मीटर

9.फरक्का 22.25 मीटर 22.34 मीटर

नोट : सभी आंकड़ा केंद्रीय जल आयोग पटना के द्वारा जारी दैनिक रिपोर्ट से ली गयी है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें