Jharkhand News: साहिबगंज में गंगा उफान पर है. गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इस कारण दियारा क्षेत्रों में रहनेवाले हजारों परिवारों व हजारों एकड़ खेतों में लगी फसलों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने की चिंता दियारावासियों को सताने लगी है. नगर के मुनीलाल श्मशान घाट की सीढ़ी तक बाढ़ का पानी पहुंच गया है. इस कारण लोगों को शव दफनाने में परेशानी हो रही है. गंगा के जल जलस्तर में बढ़ाव हो रहा है. गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से मात्र 43 सेमी नीचे बह रही है.
दियारा क्षेत्र के घर और खेतों में आया पानी
केंद्रीय जल आयोग, पटना से जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार की सुबह छह बजे साहिबगंज में गंगा का जलस्तर 25.82 मीटर मापा गया. जो चेतावनी रेखा 26.25 से मात्र 43 सेमी नीचे एवं खतरे के निशान 27.25 से मात्र 1.43 सेमी नीचे बह रही है. केंद्रीय जल आयोग ने जलस्तर बढ़ने की संभावना जतायी है. अगर इसी रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो एक सप्ताह में दियारा क्षेत्र के घरों व खेतों में एवं नगर के निचली इलाकों में रह रहे लोगों के घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगेगा. वहीं, जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से दियारा क्षेत्र में रह रहे लोगों की चिंता बढ़ गयी है. गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से मात्र 43 सेमी नीचे बह रही है.
रामपुर दियारा में कटाव शुरू
सदर प्रखंड की हरप्रसाद पंचायत के रामपुर दियारा में कटाव शुरू हो गया है. इस संबंध में स्थानीय कपिल दास, चंदन कुमार ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से रामपुर में कटाव शुरू हो गया है. प्रतिदिन आठ से 10 मीटर जमीन गंगा में समा रही है. केंद्रीय जल आयोग ने साहिबगंज में गंगा के जलस्तर में और भी बढ़ोतरी की संभावना जतायी है. केंद्रीय जल आयोग पटना से जारी दैनिक रिपोर्ट में गंगा का जलस्तर बिहार के बक्सर, बिहार के पटना, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव, झारखंड के साहिबगंज व पश्चिम बंगाल के फरक्का में बढ़ने की संभावना जतायी है.
संबंधित पदाधिकारी जलस्तर की निगरानी करते रहें : डीसी
डीसी राम निवास यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीसी ने बाढ़ की संभावना को देखते हुए पूर्व तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने वर्तमान में उपलब्ध नाव एवं आपातकालीन स्थिति में उपयोग में लाये जाने वाली वस्तुओं एवं इसके स्टॉक की जानकारी ली. वहीं, आवश्यक दवाओं, फर्स्ट एड बॉक्स, ब्लीचिंग पाउडर आदि से संबंधित जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में डीसी ने बाढ़ में उपयोग होने वाली उपकरणों जैसे लाइफ जैकेट, ट्यूब्स, रस्सा, वुड कटर मशीन आदि को सात दिनों के भीतर टेंडर के माध्यम से क्रय कराने का निर्देश दिया.
आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने जलस्तर से डीसी को कराया अवगत
बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने डीसी को गंगा की जलस्तर से अवगत कराया. बताया कि मंगलवार को गंगा का जलस्तर 25.32 मीटर मापा गया है. डीसी ने गंगा के जलस्तर की प्रतिदिन निगरानी करते रहने का भी निर्देश दिया. बैठक में डीसी के अलावा एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, एसडीओ साहिबगंज राहुल जी आनंद आदि उपस्थित थे.
जलस्तर पर एक नजर
तारीख : जलस्तर
20 जुलाई : 23.77 मीटर
21 जुलाई : 23.72 मीटर
22 जुलाई : 23.73 मीटर
23 जुलाई : 23.79 मीटर
24 जुलाई : 23.89 मीटर
25 जुलाई : 24.07 मीटर
27 जुलाई : 24.79 मीटर
29 जुलाई : 24.99 मीटर
30 जुलाई : 25.10 मीटर
31 जुलाई : 25.34 मीटर
01 अगस्त : 25.58 मीटर
02 अगस्त : 25.82 मीटर
Posted By: Samir Ranjan.