36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दिव्यांग व 80 साल से ज्यादा के वोटरों को पहली बार मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा

– नोटिफिकेशन जारी होने तक मतदाता सूची में होगा नाम एड साहिबगंज : दिव्यांग व 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग वोटर को पहली बार पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जायेगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने कही. समाहरणालय स्तिथ सभागार में शनिवार शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण […]

– नोटिफिकेशन जारी होने तक मतदाता सूची में होगा नाम एड

साहिबगंज : दिव्यांग व 80 साल से ज्यादा के बुजुर्ग वोटर को पहली बार पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जायेगी. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने कही. समाहरणालय स्तिथ सभागार में शनिवार शाम को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन व एसपी अमन कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की. जिसमें श्री रंजन ने कहा कि जिले में कुल तीन विधानसभा बोरियो बरहेट व राजमहल विधानसभा है. बोरियो व बरहेट अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व है.

राजमहल विस में कुल वोटर 294465 हैं, जिसमें पुरुष 156295, महिला 138165 वोटर व अन्य 05 वोटर हैं. बोरियो विस में कुल 246634 वोटर हैं, जिसमें पुरुष 126129 और महिला 120502 व अन्य 03 वोटर हैं. बरहेट विस में कुल 192715 वोटर हैं, जिसमें पुरुष 97531, महिला 95183 और अन्य 01 वोटर हैं. वहीं जिले में दिव्यांग वोटर 6 हजार 876 हैं.

राजमहल विस में कुल मतदान केंद्र 383, बोरियो में 346, बरहेट में 277 मतदान केंद्र हैं. जिसमें कुल 1006 मतदान केंद्र हैं. वहीं, जिले के तीनों विस का नोटिफिकेशन 26 नवंबर को, 3 दिसम्बर को नामांकन की अंतिम तिथि, 04 दिसम्बर को स्क्रूटनी, 6 दिसम्बर को नामांकन वापसी, 20 को मतदान और 23 दिसम्बर को मतगणना होगी.

राजमहल विस के लिए राजमहल एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी होंगे. राजमहल अनुमण्डल कार्यालय में नामांकन होगा. बोरियो विस के लिए साहिबगंज एसडीओ निर्वाची अधिकारी होंगे. साहिबगंज अनुमण्डल कार्यालय में नामांकन होगा. बरहेट विस के लिए अपर समाहर्ता निर्वाची अधिकारी होंगे. अपर समाहर्ता कार्यालय में नामांकन होगा.

सभी बूथ में मूलभूत सुविधाएं मौजूद रहेंगी. वहीं, सरकारी कार्यालयों भवनो से 24 घंटे के अंदरसरकारी पोस्टर बैनर हटाया जायेगा. सार्वजनिक स्थल से 48 घण्टे के अंदर पोस्टर बैनर हटाया जायेगा. प्राइवेट भवनों, स्थलों से 72 घंटे के अंदर राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर हटाने के निर्देश दिये गये हैं. वहीं श्री रंजन ने कहा कि राजनीतिक पार्टी अब बैठक या अन्य के लिए सुविधा एप से परमिशन लेंगे. जिले के लोग चुनाव संबंधी जानकारी के लिए 1905 में फोन कर जानकारी लें. आम लोग आदर्श आचार संहिता मामला की शिकायत सी-विजिल एप के माध्‍यम से करें.

श्री रंजन ने कहा कि छठ पर कोई भी राजनीतिक दल व जनप्रतिनिधि के लोग प्रसाद इत्यादि का वितरण न करें. 144 धारा लागु हो गया है. एसपी अमन कुमार ने कहा कि जो भी लोग आदर्श आचार संहिता का उल्‍लंघन करता है तो इसकी शिकायत करें व जानकारी दें. कार्रवाई होगी. चुनाव आयोग के आदेशानुसार करवाई होगी. मौके पर डीडीसी मनोहर मरांडी, डीआरडीए निदेशक उतकृष गुप्ता, एसडीओ राजमहल करण सत्यार्थी, सदर एसडीओ पंकज साव, अपर समाहर्ता अनुज प्रसाद, कार्यपालक दण्डाधिकारी संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी आर सिंह, डीपीआरओ, जिला निर्वाचन पदाधिकारी बाल किशोर महतो सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें