20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

साहिबगंज में 12 लोगों ने कोरोना को दी मात, स्वास्थ्य कर्मियों ने सम्मान पूर्वक भेजा घर

Coronavirus in Jharkhand : कोविड-19 अस्पताल राजमहल में रहकर कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 3 महिला एवं 9 पुरुष समेत कुल 12 लोग कोरोना को मात देकर घर के लिए रवाना हुए. स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर तथा पौधा भेंट कर उत्साहवर्धन करते हुए घर के लिए रवाना किया.

Coronavirus in Jharkhand : साहिबगंज : कोविड-19 अस्पताल राजमहल में रहकर कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 3 महिला एवं 9 पुरुष समेत कुल 12 लोग कोरोना को मात देकर घर के लिए रवाना हुए. स्वास्थ्य कर्मियों ने ताली बजाकर तथा पौधा भेंट कर उत्साहवर्धन करते हुए घर के लिए रवाना किया.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया कि सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. अब सभी स्वस्थ हैं. एहतियातन उन्हें 14 दिन तक होम कोरेंटिन में रहने तथा नियमित रूप से मास्क पहने व सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया. राजमहल कोविड-19 अस्पताल से बुधवार तक कुल 44 लोग कोरोना वायरस से जीत कर घर लौट चुके हैं. कुल 41 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का इलाज चल रहा है.

संक्रमित जगहों को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर किया सील, किया जा रहा सेनेटाइज

जिले के 33 जगहों को सील कर दिया गया है. वहीं, बुधवार को बंगाली टोला, अर्जुन नगर और शास्त्रीनगर में संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसे जल्द ही कंटेन्मेंट जॉन घोषित किया जायेगा. कंटेन्मेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेड तथा पुलिस बल की नियुक्त की गयी है. इन सभी जगहों में डोर टू डोर सेनेटाइज किया जा रहा है.

Also Read: कोरोना इंपैक्ट : नहीं थम रही संक्रमितों की संख्या, हर दिन 100 के पार पहुंच रहे आंकड़े

जिन जगहों को सैनिटाइज्ड की जा रही है उसमें बड़तल्ला मंडरो, डेढ़गामा सोहनपुर राजमहल, हबीबपुर नगर परिषद साहिबगंज, छोटी कोदरजनना साहिबगंज, पुरानी साहिबगंज, मीर नगर बेगमगंज उधवा, केस्टोपुर राधानगर उधवा, केलाबाड़ी साहिबगंज, हबीबपुर साहिबगंज, इमली टोला साहिबगंज, सत्तार टोला राधानगर, छोटा लोहांडा बोरियो, छोटी कोदरजनना, गुल्ली भट्टा अरगड़ा चौक साहिबगंज, कृष्णानगर साहिबगंज, चौधरी कॉलोनी साहिबगंज, नया बस्ती मंगल हाट साहिबगंज, नॉर्थ कॉलोनी साहिबगंज, झरना कॉलोनी क्षेत्र साहिबगंज, पुरानी साहिबगंज, टीकार टोला मंगलहट राजमहल, रसलपुर दहला, नया टोला एआईसीटीई साहिबगंज, जयप्रकाश नगर साहिबगंज, सकरोगढ़ चैती दुर्गा साहिबगंज, केलाबाड़ी पोखरिया साहिबगंज, बोरियों गिद्धकॉल, मुर्गबानी बोरियो, बिशनपुर ताला टोला बोरियो, बिशनपुर प्रधान टोला बोरियों, पूर्वी उधवा राधानगर उधवा, अमानत दियारा राधानगर उधवा में कंटेन्मेंट जॉन व बफर जॉन बनाया गया. काँटेन्मेंट ज़ोन को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है तथा सेनेटाइज किया जा रहा है. कंटेनमेंट एवं बफर जोन में मेडिकल टीम द्वारा स्क्रीनिंग एवं लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है.

बुधवार को 5 नये संक्रमित मरीज मिले

जिले में बुधवार को 5 नये संक्रमित मरीज मिलते ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 117 हो गयी. डीसी चितरंजन कुमार ने बुधवार को 5 नये संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. इसमें 3 पुरुष तथा 2 महिला हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज लोहंडा स्थित कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया है तथा उन सभी का कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है. जिले में कुल 117 संक्रमित मरीज हैं. 76 सक्रिय केस. 39 लोग स्वस्थ हुए तथा 2 लोगों की मृत्यु हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें