बरहेट : एसपी पी मुरूगन ने बुधवार को बरहेट थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें जवानों ने सलामी दी. एसपी ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से लंबित कांडों में चल रहे अनुसंधान एवं कार्य की प्रगति पर चर्चा की. थाना प्रभारी मनोज कुमार को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ललन प्रसाद, पुलिस निरीक्षक कपिलदेव प्रसाद केसरी, एसआइ विद्या विनोद सिंह,एएसआइ चंद्रदेव प्रसाद , कपिलदेव प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार साहू, विजय कुमार आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे.