गुल्लीभट्ठा मारपीट मामले में कई निर्दोष को फंसाने का अारोप

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा में पिछले दिनों हुई मारपीट मामले में बबलू मोदी द्वारा की गयी प्राथमिकी में कई निर्दोष लोगों के नाम आने से गुल्लीभट्ठा के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार, संजय कुमार, आनंद कुमार, सावित्री देवी, संगीता देवी, अमरेंद्र कुमार सहित दर्जनों पुरुष व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:51 AM

साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा में पिछले दिनों हुई मारपीट मामले में बबलू मोदी द्वारा की गयी प्राथमिकी में कई निर्दोष लोगों के नाम आने से गुल्लीभट्ठा के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. मोहल्ला निवासी रंजीत कुमार, संजय कुमार, आनंद कुमार, सावित्री देवी, संगीता देवी, अमरेंद्र कुमार सहित दर्जनों पुरुष व महिलाओं ने बताया कि उस दिन शाम को कुछ शरारती तत्व नशे में धुत होकर चाय दुकान के निकट गाली गलौज कर रहे थे. क्रम में एक युवक ने मना किया तो मारपीट हो गयी. लोगों ने बताया कि जितने लोगों के नाम दिये गये हैं, उसे झूठा फंसाया गया है. उसमें लगभग अधिकांश लोग निर्दोष हैं.

सात नामजद व दस अन्य पर प्राथमिकी दर्ज
नगर थाना क्षेत्र के गुल्लीभट्ठा में हुई मारपीट को लेकर प्रथम पक्ष बबलू मोदी द्वारा नगर थाना में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. वहीं 10 अन्य पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कहते हैं थाना प्रभारी
नगर थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि उक्त मामले में कांड संख्या 35/17 धारा 147,148,323,324,307,504 भादवि दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. जिसमें एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बाकी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version