साहिबगंज बीडीओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

साहिबगंज : साहिबगंज सदर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के साथ मारपीट प्रकरण मामले में कथित आरोपित जनसेवक की पत्नी ने बीडीओ के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में प्रतिनियुक्त जनसेविका ने आरोप लगाया है कि आठ फरवरी को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 6:53 AM

साहिबगंज : साहिबगंज सदर बीडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार के साथ मारपीट प्रकरण मामले में कथित आरोपित जनसेवक की पत्नी ने बीडीओ के विरुद्ध अनुसूचित जाति जनजाति थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी राधिका रमन मिंज ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र में प्रतिनियुक्त जनसेविका ने आरोप लगाया है

कि आठ फरवरी को बीडीओ ने फोन पर सस्पेंड करने व वेतन रोकने की धमकी दी. उसे अपने निजी कार्य के लिये आवास बुलाया. प्राथमिकी में बीडीओ पर कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. इधर, बीडीओ ने इन तमाम आरोप को निराधार बताया है. कांड के अनुसंधानकर्ता जिरवाबाड़ी ओपी के एसआई महेंद्र सिंह को बनाया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. थाना प्रभारी ने बताया कि धारा 354, 504, 506, 3 आईएस के तहत छेड़खानी व एससी एसटी एक्त के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version