????? ?????? ?? ??????? ?? ???
जराकी पंचायत की महिलाओं की रायमहिलाओं की सुरक्षा व विकास करने वाले को देंगे वोट अमड़ापाड़ा. पंचायत चुनाव के पहला चरण का मतदान हो गया. अब मतदाता और प्रत्याशी दूसरे चरण के मतदन की तैयारी में लगे हैं. प्रत्याशी चुनाव को लेकर जोर-शोर से जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. आधी सीट महिलाओं के लिसे […]
जराकी पंचायत की महिलाओं की रायमहिलाओं की सुरक्षा व विकास करने वाले को देंगे वोट अमड़ापाड़ा. पंचायत चुनाव के पहला चरण का मतदान हो गया. अब मतदाता और प्रत्याशी दूसरे चरण के मतदन की तैयारी में लगे हैं. प्रत्याशी चुनाव को लेकर जोर-शोर से जन संपर्क अभियान चला रहे हैं. आधी सीट महिलाओं के लिसे आरक्षित है. इस कारण मतदान को लेकर महिला खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता इस बार समाज एवं पंचायत का विकास करने वाले व महिला की सुरक्षा पर ध्यान देने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिये हुच्छुक हैं. अमड़ापाड़ा प्रखंड के जराकी पंचायत की महिलाओं की राय.पंचायत के विकास के लिए योग्य, शिक्षित एवं कर्मठ प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे. ताकि पंचायत का सही रूप से विकास हो.फोटो संख्या-01-उर्मिला मुर्मूऐसे प्रत्याशी को अपना मत देंगे जो योग्य हो शिक्षित हो तथा पंचायत के विकास को लेकर सही सोच रखता हो. फोटो संख्या-02-अगनेश मरांडी वैसे प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे जो महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी ले तथा इमानदार व स्वच्छ छवि वाला हो. फोटो संख्या-03-सुरूजमुनी हेंब्रमगरीबों के हित में काम करने वाले व पंचायत की समस्या को दूर करने वाले प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे.फोटो संख्या-04-सुमिता मरांडीआदिवासियों की समस्या का समाधान तथा महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी लेने वाले कर्मठ प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करेंगे.फोटो संख्या-05-रतीका मुर्मूक्षेत्र की विकास की सोच रखने वाले तथा गरीबों के हित में काम करने वाले प्रत्याशी को ही अपना मत देंगे. फोटो संख्या-06-ज्योति मुर्मू
