7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन की मौत के बाद भी प्रशासन बेफिक्र

प्रतिनिधि, साहिबगंजतीन दिन से इलाके में गजराज अपनी उग्रता के शिकार जान माल को बना रहे हैं. लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. रविवार को हाथी ने ग्राम प्रधान के पति को कुचल कर मार डाला था. वहीं सोमवार शाम भी मंडरो के दो गांवों में तांडव मचाते हुए दो […]

प्रतिनिधि, साहिबगंजतीन दिन से इलाके में गजराज अपनी उग्रता के शिकार जान माल को बना रहे हैं. लेकिन वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. रविवार को हाथी ने ग्राम प्रधान के पति को कुचल कर मार डाला था. वहीं सोमवार शाम भी मंडरो के दो गांवों में तांडव मचाते हुए दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया है. कई घर भी क्षतिग्रस्त कर दिये हैं. बड़ी मात्रा में अनाज को भी नुकसान पहुंचाया है. जानकारी के अनुसार बड़ा गुट्टी बेड़ा गांव में हाथी ने पहुंचकर कतगी पहाडि़न के मकान के पिछले हिस्से को क्षतिग्रस्त करते हुए चावल, धान मकई, बरबट्टी को नुकसान पहुंचाया. जबकि हाथी ने भुरकुंडा पहाडि़या गांव के सुकरा पहाडि़या के घर को क्षतिग्रस्त कर चावल व धान को चट कर गया.वन विभाग मौनजिले के मंडरो व बोरियो प्रखंड के विभिन्न पहाडि़या गांव में पिछले एक सप्ताह से अपने झुंड से बिछड़ा हाथी भटक रहा है. वन विभाग के सुस्त रवैया के कारण हाथी लोगों को मार रहा है. लेकिन वन विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. लिहाजा हाथी को भगाने के लिए ग्रामीणों को ही कदम उठाना पड़ रहा है. लेकिन जब ग्रामीण हाथी को भगाने के लिए जाते है तो उन्हें अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ रहा है. इधर, वन विभाग के रेंजर कमल किशोर ओझा ने बताया कि हाथी को पहाडि़या गांव से भगाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को पटाखा, केरोसीन तेल व अन्य सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. ताकि हाथी के गांव के समीप पहुंचने पर ही ग्रामीण दूर से पटाखा फोड़कर व मशाल जलाकर हाथी को भगा सके. ——————————————-फोटो नंबर 7 एसबीजी 3 व 5 है कैप्सन: मंगलवार को मारीकुटी पहाड पर दुख व्यक्त करते ग्रामीण पीडित परिवार को रुपए देते रेंजर व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें