राजमहल : थाना क्षेत्र के सुखाड़ गांव के अजरूद्दीन शेख के घर में सोमवार को अचानक आग लग गयी. इससे पूरा घर जल गया और हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अजरूद्दीन शेख की पत्नी जारेदा बीवी छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर में सोयी थी. सुबह तीन बजे उसकी निंद खुली तो देखा कि घर में आग लगी हुई है. आग देखकर वह बच्चों के साथ घर से बाहर निकली. शोर मचान के बाद आसपास के लोग जुटे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया और घर जल कर राख हो गया. आसपास पानी की कोई व्यवस्था नहीं रहने के कारण लोग कुछ भी नहीं कर पाये. जारेदा बीवी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिए मुंबई गया है. वह बच्चों के साथ घर पर अकेले है. इस आग से दर्जनों मुर्गी, दो बकरी सहित नकदी, कपड़ा आदि सामान जल गया.