10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघी का होगा सर्वागीण विकास

एसडीओ ने डीसी को सौंपा विकास का खाका साहिबगंज :साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत घोघी गांव को जिला प्रशासन ने गोद लिया हैं. इसे आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. यह बातें सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने कही. उन्होंने कहा कि उपायुक्त को पूरे गांव के विकास खाका तैयार कर सौंप दिया गया है. कुछ माह […]

एसडीओ ने डीसी को सौंपा विकास का खाका
साहिबगंज :साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड अंतर्गत घोघी गांव को जिला प्रशासन ने गोद लिया हैं. इसे आदर्श ग्राम बनाया जायेगा. यह बातें सदर एसडीओ जितेंद्र देव ने कही. उन्होंने कहा कि उपायुक्त को पूरे गांव के विकास खाका तैयार कर सौंप दिया गया है.
कुछ माह में ही घोघी गांव के विकास साफ दिखेगा. उपायुक्त को लिखे पत्र में उल्लेख किया गया है कि गांव में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल साहिबगंज के कनीय अभियंता ने आंशिक रूप से कुछ घरों में विद्युत आपूर्ति शुरू की गयी है.
एक सप्ताह के अंदर पूरे ग्राम का सर्वेक्षण कर सभी 44 घरों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जायेगी. इस गांव में एक भी चापाकल नहीं है. इसके लिये अविलंब पांच चापानल पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा लगाया जायेंगे. इस गांव को सड़क से जोड़ने के लिये योजना स्वीकृत है, जिसकी योजना संख्या 6/13-14 है. इसके अलावा ग्रामीणों की मांग पर घोघी से मछुआटोली तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण के लिये बोरियो बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे अविलंब सर्वे कर आवश्यकता के अनुरूप मिट्टी मोरम पथ निर्माण के लिये कार्रवाई करें. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की समीक्षा कर अहत्र्ता पूरी करने वाले घोघी के योग्य लाभुकों का चयन किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजना की समीक्षा कर ग्रामीणों को जॉब कार्ड एक पक्ष के अंदर उपलब्ध कराया जायेगा. घोघी ग्राम मे सिंचाई व्यवस्था को पूर्ण करने के लिये पांच कूप बनाने, एक आंगनबाड़ी केंद्र तथा सामुदायिक भवन बनाने की भी बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें