साहिबगंज : साहिबगंज-राजमहल मार्ग पर शनिवार की देर शाम सतपुलवा के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. कबूतरचखोपी निवासी जामुन चौधरी पत्नी के साथ खीरा बेचकर ठेला लेकर मदनशाही से वापस सहिबगंज लौट रहा था. इसी दौरान सतपुलवा के पास अज्ञान वाहन ने उसे धक्का मार दिया.
इस घटना में दौनों दंपति की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घायल को सदर अस्पताल में भरती कराया है.