साहिबगंज : गरमी के दस्तक देते ही नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच रसूलपुर दहला में पेयजल की किल्लत हो गया है. वार्ड नंबर पांच में घनी आबादी के अनुसार कम से कम 15 चापानल की आवश्यकता होने की बात वार्डवासियों ने कहा लेकिन वार्ड में सरकारी मात्र सात चापानल है, जिसमें एक चापानल कई माह से खराब पड़ा है.
वहीं वार्ड में तीन कुआं है, जिसमें दो में पानी है, लेकिन पानी पीने योग्य नहीं है, वहीं कबीर गली, स्थित कुआं कूड़े कचड़े से भरा पड़ा है. वार्ड में रह रहे हजारों लोग वर्तमान में पीएचइडी द्वारा सप्लाइ किये जाने वाले नल पर व पड़ोस के वैसे घरों पर आश्रित है. जिसके घर में डीप बोरिंग की व्यवस्था है. वहीं सप्लाइ का पानी से कभी कभी गंदा व दरुगधयुक्त पानी निकलता है.