7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाहा सरहुल प्राकृतिक का पर्व : सुभाष

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबाहा सरहूल प्राकृतिक का पर्व है. यह बातें डीएलएसए सचिव सुभाष ने सोमवार को डीएलएसए द्वारा बाहा सरहूल के अवसर पर केलाबाड़ी धंगडसी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित महिला व पुरुषों से कही. उन्होंने कहा कि बाहा सरहुल प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है पर्व, हमें बताता है कि प्राकृतिक को […]

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजबाहा सरहूल प्राकृतिक का पर्व है. यह बातें डीएलएसए सचिव सुभाष ने सोमवार को डीएलएसए द्वारा बाहा सरहूल के अवसर पर केलाबाड़ी धंगडसी में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में उपस्थित महिला व पुरुषों से कही. उन्होंने कहा कि बाहा सरहुल प्रकृति संरक्षण का संदेश देता है पर्व, हमें बताता है कि प्राकृतिक को हम बचा कर रखें, प्राकृतिक के साथ कतई छेड़छाड़ ना करे. सचिव श्री सुभाष ने उपस्थित लोगों को विधिक जागरूकता शिविर क्या है, विधिक सेवा प्राधिकार क्या हैं, आम लोगों का अधिकार क्या है की जानकारी देते हुए कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार के तहत छोटे मोटे मामलों का आपसी समझौता के आधार पर निबटारा किया जाता हैं. वहीं शिविर में मौजूद रजिस्ट्रार ए वर्मा, बच्चन प्रसाद श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव ने भी लोगों को मध्यस्थता क्या है, मध्यस्थता क्या कार्य करता है, मध्यस्था सत्र में क्या हेाता है, मध्यस्था विधि, मध्यस्था किस प्रकार पुराने मामलों को कम कर सकता है. आम लोगों का क्या अधिकार है लोग अपने अधिकार को कैसे पायेंगे. सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. मौके पर सचिव सुभाष, रजिस्ट्रार ए वर्मा, बच्चन प्रसाद श्रीवास्तव, रजनी कुमारी, पूनम किरण चौरसिया, रामप्रसाद यादव, शिवशंकर दूबे, लालबाबू यादव, गौतम सिंह, रंजन कुमार, भगवान ठाकुर, आंगनबाड़ी सेविका मुनेश्वरी देवी, सहित केलाबाड़ी मुहल्ला के दर्जनों महिला व पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे.———————-फोटो नं 23 एसबीजी 11,12 हैं.कैप्सन: सोमवार को मंचासिन न्यायिक पदाधिकारीगण, उपस्थित ग्रामीण.—————————-बाहा सरहूल के मौके पर डीएलएसए द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, लोगों को दी गयी कानून की जानकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें