स्टॉल लगा कर सुनी लोगों की समस्याएं

उधवा : प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत सचिवालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु, प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा, जिला इओडीपी प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा, जिला जीएमडीआइसी विंदेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पांच पंचायत पूर्वी उधवा, पूर्वी उधवा दियारा, पश्चिमी उधवा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 5:04 AM

उधवा : प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी उधवा पंचायत सचिवालय परिसर में गुरुवार को जनता दरबार लगाया गया. जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, बीडीओ अविनाश पूर्णेंदु, प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा, जिला इओडीपी प्रबंधक चंद्रशेखर शर्मा, जिला जीएमडीआइसी विंदेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. पांच पंचायत पूर्वी उधवा, पूर्वी उधवा दियारा, पश्चिमी उधवा, पश्चिमी उधवा दियारा व पतौड़ा के ग्रामीणों ने जनता दरबार में भाग लिया. कार्यक्रम में कई विभाग के स्टॉल लगाये गये थे,

जहांं ग्रामीणों से आवेदन जमा लिये गये. हालांकि सूचना के अभाव के कारण ग्रामीणों की उपस्थिति काफी कम देखी गयी. आधार पंजीकरण से संबंधित दो आवेदन प्राप्त हुए. प्रधानमंत्री आवास से संबंधित 117, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से 15 आवेदन जमा लिये गये. वहीं विधवा पेंशन के लिए 50, चापाकल मरम्मत के लिए पांच व दो नया चापाकल लगाने के लिए आवेदन जमा लिये गये. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए आठ आवेदन लिया गया.

कृषि विभाग की ओर से किसानों अरहर से संबंधित जानकारी दी गयी. खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा सादा कार्ड बनाने के लिए तीन आवेदन लिया गया. स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर कर्मी के नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी नहीं मिल पायी. मौके पर बीपीओ अभिषेक आनंद, अटल बिहारी भगत, मुखिया मनोहर मंडल, साबेर अली, सोना टुडू, दयानंद भगत, अनवारुल शेख, सुधाकर कर्मकार, नासिर अली आदि मौजूद थे।

Next Article

Exit mobile version