नाले में बहने वाली महिला पुत्र की झाड़-फूंक कराने आयी थी रजा कॉलोनी

कांटाटोली के रजा कॉलोनी में तेज बारिश में नाले में बहने वाली महिला रानी देवी (58) सामलौंग के भुइंया टोली की रहनेवाली थी

By Prabhat Khabar Print | May 11, 2024 12:33 AM

रांची (वरीय संवाददाता). कांटाटोली के रजा कॉलोनी में तेज बारिश में नाले में बहने वाली महिला रानी देवी (58) सामलौंग के भुइंया टोली की रहनेवाली थी. वह निगम में काम करती थी. उसके बड़े पुत्र प्रकाश कुमार ने बताया कि वह छोटे भाई अभिषेक की तबीयत खराब होने पर रजा कॉलोनी में झाड़-फूंक कराने गयी थी. झाड़-फूंक कराने के बाद जब उसे बारिश होने का अहसास हुआ, तो उसने अपने दूसरे पुत्र आकाश के साथ अभिषेक को स्कूटी पर बैठा कर घर भेज दिया और खुद पीछे से घर आने की बात कही. इधर, बारिश रुकने के बाद तीन बजे एक वीडियो प्रकाश कुमार के मोबाइल में आया. वीडियो में उसे महिला जानी-पहचानी लगी. हालांकि मां के घर नहीं आने पर परिवार के लोग उसकी तलाश करते रहे. रात आठ बजे जब हमलोग खादगढ़ा टीओपी गये, तो वहां एक फोटो दिखाया गया और कहा गया कि इस महिला का शव रिम्स भेज दिया गया है. रिम्स जाकर देखने पर पता चला कि वह शव मेरी मां का है. प्रकाश कुमार का कहना है कि मेरी मां के साथ कुछ अनहोनी हुई है, क्योंकि जिस नाला में शव मिला है उसका बहाव विपरीत दिशा में है, जबकि मेरी मां उस तरफ गयी ही नहीं थी. इधर, शुक्रवार को रिम्स में शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. मौलाना आजाद कॉलोनी स्थित रविदास परिवार के लिए बने कब्रिस्तान में शव को दफनाया गया. इधर, इस संबंध में लोअर बाजार थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. प्रकाश कुमार सहित तीनों भाइयों की शादी हो चुकी है. इसलिए पत्थलकुदुआ स्थित आवास को छोड़ कर वे सभी सामलौंग के भुइंया टोली में किराये के घर में रहते थे. प्रकाश कुमार के पिता मीठू राम का निधन कुछ दिनों पहले ही हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version