Jharkhand News (रांची) : झारखंड के हुनरमंद युवाओं को हेमंत सरकार प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध करा रही है. इससे जहां युवाओं के हुनर को पहचान मिलेगी, वहीं स्वरोजगार से खुद को खड़ा होने का मौका मिलेगा.
कला को रोजगार बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार कलाकारों को प्रोत्साहन दे रही है. इसके तहत म्यूजिक स्टूडियो, डांस स्टूडियो, रिकॉर्डिंग स्टूडियो और फिल्म स्टूडियो के सेटअप आदि के लिए 25 लाख रुपये तक का ऋण राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है.
कौन ले सकता है लाभ
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत स्वरोजगार के लिए 18 से 45 साल के युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं दिव्यांग श्रेणी के हुनरमंद युवा इसका लाभ उठा सकते हैं.
कैसे उठाएं लाभ
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ हुनरमंद युवा ले सकते हैं. इस योजना के तहत जो कलाकार अपना स्वरोजगार खड़ा करना चाहते हैं, वो जिला कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. अपने-अपने जिले के कल्याण पदाधिकारी से संपर्क कर झारखंड के कलाकार अपने सपने को साकार कर सकते हैं.
Posted By : Samir Ranjan.