Weather Forecast Jharkhand : रांची : तमिलनाडु में आये तूफान निवार का असर झारखंड में दिखा. फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलनेवाली है. अगले हफ्ते से तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ रहेगा. यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
तमिलनाडु में आये तूफान ‘निवार’ का असर झारखंड में भी शुक्रवार को दिखा. दिनभर आकाश में बादल छाये रहे और रुक-रुक कर बारिश होती रही. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ भी आया था. इसका आंशिक असर भी झारखंड के कुछ जिलों में दिखा. शनिवार से इसका असर कम होने का अनुमान है. हालांकि, इसके बाद सुबह में धुंध रहेगी. धूप निकलेगी और न्यूनतम तापमान गिर सकता है.
आकाश में बादल होने के कारण शुक्रवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक (15.8 डिग्री सेल्सियस) रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
आकाश में बादल रहने और अधिकतम तापमान गिरे रहने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हुआ. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि अगले सप्ताह से न्यूनतम तापमान ज्यादा गिरा हुआ रहेगा. यह 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
Posted By : Guru Swarup Mishra