झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी, जानें श्रावण की सोमवारी पर कैसा रहेगा बाबा नगरी देवघर का मौसम

बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के असर से अगले दो दिनों तक झारखंड में बारिश होने की प्रबल संभावना है. कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी यानी मूसलाधार बारिश होगी. जानें बाबानगरी देवघर में दूसरी सोमवारी को कैसा रहेगा मौसम.

By Mithilesh Jha | July 16, 2023 3:17 PM

झारखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने रविवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें झारखंड के दक्षिणी-पश्चिमी भागों में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जतायी है. इसके अलावा प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा है कि इन जिलों में कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. हालांकि, सोमवार के लिए कोई विशेष अलर्ट अब तक जारी नहीं किया गया है.

इन जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निकट हिनू स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि विभाग की ओर से जो मौसम की चेतावनी जारी की गयी है, उसमें आज के लिए पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा के अलावा पलामू, गढ़वा और इसके आसपास के इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, बाबा बैद्यनाथ के भक्तों को देवघर में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. दूसरी सोमवारी को भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवरिये सामान्य मौसम में बाबा की पूजा-अर्चना कर सकेंगे.

17 जुलाई को गुमला, सिमडेगा समेत इन जिलों में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग ने मौसम की चेतावनी में कहा है कि 17 जुलाई को गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं, खूंटी, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम में वर्षा और वज्रपात होने के आसार हैं. 18 जुलाई से 20 जुलाई तक के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है. 18 और 19 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ वर्षा हो सकती है. 20 और 21 जुलाई को राज्य के पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि इसी दिन कुछ जगहों पर वज्रपात होने की आशंका मौसम विभाग ने जतायी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: मौसम विभाग ने झारखंड में वर्षा और वज्रपात का जारी किया येलो अलर्ट

देवघर समेत पूरे झारखंड में 18 जुलाई को होगी वर्षा

हालांकि, मंगलवार (18 जुलाई) को बाबानगरी देवघर समेत झारखंड के सभी जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. 21 जुलाई को सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में भी बारिश और वज्रपात की आशंका जतायी गयी है. मौसम केंद्र रांची के प्रमुख ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन डीप डिप्रेशन में तब्दील हो चुका है. इसकी वजह से अगले दो दिनों तक झारखंड में अच्छी बारिश होगी.

18 जुलाई को फिर बनेगा साइक्लोन

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 18 जुलाई से एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में बनता दिख रहा है, जिसके असर से आने वाले दिनों में झारखंड में बारिश होने के संकेत हैं. उन्होंने बताया कि अभी जो निम्न दबाव का क्षेत्र है, वो बंगाल की खाड़ी से पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों और झारखंड से होकर गुजर रहा है, जिसकी वजह से आने वाले कम से कम दो दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: झमाझम बारिश से बदला मौसम का मिजाज, दो दिनों तक पूरे झारखंड में होगी वर्षा

झारखंड में सभी जगह गरज के साथ हुई बारिश

उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ इस वक्त गंगानगर, नरनौल, अलीगढ़, वाराणसी, डालटेनगंज से गुजर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में लगभग सभी जगहों पर गरज के साथ बारिश हुई. कहीं हल्के दर्जे की वर्षा हुई, तो कहीं मध्यम दर्जे की. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई है. सबसे अधिक 92 मिलीमीटर वर्षा जगन्नाथपुर में हुई, जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री गोड्डा में रिकॉर्ड किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो रांची में दर्ज किया गया.

रांची में हुई 47.2 मिलीमीटर वर्षा

मौसम विभाग के आंकड़ों पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि पिछले 24 घंटे के दौरान रांची में 47.2 मिलीमीटर, जमशेदपुर में 10.5 मिलीमीटर, डालटेनगंज में 33.4 मिलीमीटर, बोकारो में 14 मिलीमीटर, चाईबासा में 23.5 मिलीमीटर, देवघर में 7 मिलीमीटर, गिरिडीह में 2 मिलीमीटर, गढ़वा में 10 मिलीमीटर, रामगढ़ में 38.5 मिलीमीटर वर्षा हुई.

Also Read: झारखंड में मौसम का हाल : रांची में आंधी के साथ हुई बारिश, हिनू में कार पर पेड़ गिरने से लोग परेशान

गोड्डा का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री, रांची का 33

मौसम विभाग ने बताया है कि आज सुबह 8:30 बजे तक के रिकॉर्ड के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान रांची का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि जमशेदपुर का 34.4 डिग्री, डालटेनगंज का 35.2 डिग्री, बोकारो का 35.1 डिग्री, चाईबासा का 32.8 डिग्री, देवघर का 34.5 डिग्री, गिरिडीह का 32.6 डिग्री, गढ़वा का 34.6 डिग्री, रामगढ़ का 33.5 डिग्री और गोड्डा का 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version