Jharkhand News: राजधानी रांची के जेल मोड़ चौक (कचहरी के नजदीक) में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. संक्रमित क्षेत्र (शहीद निर्मल महतो चौक) के एक किमी की परिधि में बचे मुर्गों को मारने के आदेश जारी किये गये हैं. वहीं, 10 किमी की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया. इस क्षेत्र में अगले आदेश तक मुर्गी-मुर्गा, अंडा, पक्षी की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. एसएसपी को इसकी निगरानी के लिए टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रैपिड रिस्पांस टीम के साथ समन्वय बनाकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि संक्रमित क्षेत्र के एक किमी के दायरे में आनेवाले मुर्गे-मुर्गियों को मारा जायेगा. उसके बाद क्षेत्र को सैनिटाइज किया जायेगा. दो-तीन निगरानी के बाद अगर कोई नया मामला प्रकाश में नहीं आता है, तो खरीद-बिक्री की अनुमति दी जा सकती है.
रैपिड रिस्पांस टीम आयी एक्शन में
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करनेवाले पर ‘आपदा प्रबंधन अधिनियम’ के तहत कार्रवाई की जायेगी. इधर, रैपिड रिस्पांस टीम भी एक्शन में आ गयी है. क्षेत्र में भ्रमण कर लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है. वहीं, प्रभावित क्षेत्र और घरों में जाकर मुर्गा और अंडा की उपलब्धता का सर्वे किया जा रहा है. सर्वेक्षण टीम मुर्गा और अंडा की उपलब्धता की रसीद जारी कर रही है. इसी रसीद के आधार पर नियमानुसार मुआवजे का भुगतान आपदा प्रबंधन के फंड से किया जायेगा. मजिस्ट्रेट और विधि व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी शहर सीओ अमित भगत को दिया गया है.
यहां प्रतिनियुक्त हुए मजिस्ट्रेट
- जेल मोड़, नगड़ाटोली, वर्द्धमान कंपाउंड, लालपुर, प्लाजा चौक और लोहराकोचा में रितेश पन्ना - मोबाइल नंबर 9835722516
- जेल मोड़ से अपर करमटोली, लोअर करमटोली और करमटोली चौक में अरुण सिंह - मोबाइल नंबर 7033296888
- जेल मोड़ से कचहरी चौक राजभवन, रातू रोड चौक, मुख्यमंत्री आवास में विनोद नारायण झा
- जेल मोड़ से कचहरी रोड चडरी, फिरायालाल व जेल मोड़ में अरविंद - मोबाइल नंबर 7654268059