मौसम में दोपहर बाद अचानक आये बदलाव से लोगों को गरमी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं हजारीबाग, पलामू, सिमडेगा, गढ़वा, चतरा में आयी तेज आंधी, बारिश व वज्रपात से कम से कम 5 लोगों की मौत हो गयी. हजारीबाग जिला अंतर्गत इचाक प्रखंड के अलौंजाखुर्द गांव की 10 वर्षीय सिमरन कुमारी की घर की दीवार गिरने से मौत हो गयी. लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा से जिले में 100 से अधिक पेड़ सड़कों पर उखड़कर या टूटकर गिर गये. दर्जनों बिजली पोल व तार टूट गये.
हजारीबाग में आंधी के साथ हुई बारिश
हजारीबाग में आंधी के साथ-साथ 21.5 मिमी बारिश भी हुई. कोडरमा जिले में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. वज्रपात की वजह से बिजली के 12 पोल पर लगे इंसुलेटर टूट गये. गिद्धौर में वज्रपात से एक 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है. पलामू में हुसैनाबाद अनुमंडल अंतर्गत हैदरनगर थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव में वज्रपात से 2 मजदूर उमेश चंद्रवंशी व नकुल चंद्रवंशी की मौत हो गयी. सभी आहर में काम कर रहे थे. शिवशंकर साव व रामजी साव गंभीर रूप से घायल हैं. सभी बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो गये थे. घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
सिमडेगा में वज्रपात से युवक की मौत
सिमडेगा जिले में वज्रपात से 26 वर्षीय एक युवक व गढ़वा में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मौसम विभाग के अनुसार, हजारीबाग व अन्य इलाकों में हवा की रफ्तार लगभग 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी. मौसम विभाग ने 27 मई तक राज्य के कई इलाकों में बारिश व वज्रपात की उम्मीद जतायी है.
गिरिडीह, में हुई 46 मिमी बारिश
राजधानी रांची में हल्की बारिश होने से अधिकतम तापमान में कमी आ गयी है. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान जहां 38.8 डिग्री सेल्सियस था, वहीं गुरुवार को बारिश के बाद अधिकतम तापमान घट कर 37.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. यानि तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ गयी. मौसम विभाग के अनुसार रांची में दो मिमी बारिश हुई है. जबकि सबसे अधिक गिरिडीह में 46 मिमी बारिश हुई. पलामू में 17.5 मिमी बारिश हुई है.