रांची के 3.65 लाख बिजली उपभोक्ताओं के घरों में लगेगा स्मार्ट मीटर, जानें कितना देना होगा शुल्क

झारखंड में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, इसके लिए चिह्नित जगहों का सर्वे किया जा रहा है. सबसे पहले रांची में लगेगा. इसके बाद धनबाद व जमशेदपुर में लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

By Prabhat Khabar | February 17, 2022 9:26 AM

रांची : रांची में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसके लिए चिह्नित जगहों का सर्वे किया जा रहा है. इसे मार्च के पहले पूरा कर लेने की तैयारी है. इस कार्य के लिए चयनित एजेंसी जीनस को लेटर ऑफ इंटरेस्ट दे दिया गया है. एजेंसी रांची में सर्वे कर रही है. सर्वे के दौरान यह देखा जायेगा कि किस क्षेत्र में नेटवर्क की क्या स्थिति है. इसके बाद उपभोक्ताओं का डिटेल लेकर एक महीने बाद स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.

पहले चरण में लगेंगे 30 हजार मीटर

पहले चरण के दौरान सिंगल फेज कॉमर्शियल कंज्यूमर के यहां स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है. दो माह के अंदर ड्रॉइंग अप्रूव्ड हो जायेगा. इसके बाद परिसर के अंदर स्मार्ट मीटर लगने शुरू हो जायेंगे. पहले चरण में 30 हजार मीटर लगाये जायेंगे.

नहीं देना होगा शुल्क :

रांची शहर में कुल 3.65 लाख बिजली उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाये जायेंगे. इसके बाद धनबाद व जमशेदपुर में इसे लगाने का कार्य शुरू किया जायेगा. कुल 15 लाख शहरी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा. यह शहरी उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क योजना है.

रिचार्ज कर इस्तेमाल करनी होगी बिजली :

स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता प्रीपेड की सुविधा से जुड़ जायेंगे. मोबाइल की तरह पहले रिचार्ज कराना होगा, फिर बिजली का इस्तेमाल करना होगा. सारी व्यवस्था ऑनलाइन रहेगी. इससे व्यवस्था पारदर्शी रहेगी. उपभोक्ता सारी जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं.

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version