Ranchi News : प्रात:काल भगवान का दर्शन व स्वाध्याय करें

आर्यिका दृढ़मति माताजी ने श्री दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश के बाद धर्मसभा को किया संबोधित

By SUNIL PRASAD | April 19, 2025 7:21 PM

रांची. प्रात:काल भगवान का दर्शन व स्वाध्याय (वेदों का अध्ययन) करें. इसके लिए सूर्योदय से पूर्व उठें. उक्त बातें आर्यिका 105 दृढ़मति माताजी ने कही. वे शनिवार को श्री दिगंबर जैन मंदिर में अपने मंगल प्रवेश के बाद धर्मसभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह भजन सुनें अौर ताली बजायें. इससे घर व शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. माताजी ने आचार्य विद्यासागर व वर्तमान गुरु समय सागर के संस्मरण को सुनाया.

46 जैन साध्वियों का हुआ महामंगल प्रवेश

आचार्य 108 श्री विद्या सागर जी महाराज एवं समय सागर जी महाराज की शिष्या व आर्यिका 105 दृढ़मति माताजी का 46 पिच्छीधारियों साध्वियों के साथ पहली बार रांची में महामंगल प्रवेश हुआ. मालूम हो कि चंद्रगिरि तीर्थ से शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर पारसनाथ की ओर विहार के क्रम में उनका यहां महामंगल प्रवेश हुआ. भक्तों ने पिस्का मोड़ में उनका अभिनंदन किया. भक्त बाजे-गाजे के साथ जैन ध्वज, भगवान महावीर, गुरु महाराज व गुरु माता का जय-जयकार करते हुए उनके साथ विहार कर रहे थे. प्रात: साढ़े आठ बजे जैन मंदिर पहुंचने के बाद उन्होंने भगवान का पूजन व दर्शन किया. धर्मसभा में समाज के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र पांड्या, छीतरमल गंगवाल, पूरणमल सेठी, गुणायतन के अध्यक्ष विनोद काला, महामंत्री अशोक पांड्या, सीइओ सुभाष जैन, संघपती राजकुमार बड़जात्या के अलावा काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे. सभा का संचालन सह मंत्री कमल सेठी ने किया. मीडिया प्रभारी राकेश काशलीवाल व उपाध्यक्ष प्रदीप बाकलीवाल ने कहा कि इसमें शामिल होने के लिए अन्य जगहों से भी भक्त आये थे. हेमंत सेठी व उदित सेठी ने मंगलाचरण किया.

पारसनाथ में चातुर्मास प्रवास का आग्रह

इस अवसर पर गुणायतन परिवार ने आर्यिका माता संघ से चातुर्मास प्रवास पारसनाथ में करने का आग्रह किया. इसके लिए परिवार के काफी संख्या में सदस्य काफी देर तक उन्हें नमन करते हुए खड़े रहे. उन्होंने इस पर विचार करने की बात कही. उधर कई गणमान्य लोगों ने उन्हें श्रीफल भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. संघपती राजकुमार बड़जात्या सपत्नीक सहित अन्य को सम्मानित किया गया.

आज पारसनाथ की ओर विहार करेंगी

आर्यिका संघ रविवार को पारसनाथ की ओर विहार करेंगी. प्रात: छह बजे उनका विहार शुरू होगा. आहारचर्या भगवान महावीर हॉस्पिटल मेडिका में होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है