हिंदपीढ़ी में दो हजार की हुई स्क्रीनिंग, 19 का लिया गया सैंपल

हिंदपीढ़ी में गुरुवार को दो हजार लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की. जांच के दौरान खांसी-सर्दी व बुखार के लक्षण वाले 19 मरीजों के स्वाब का सैंपल लिया गया. सैंपल को सदर अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar | May 29, 2020 1:15 AM

रांची : हिंदपीढ़ी में गुरुवार को दो हजार लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की. जांच के दौरान खांसी-सर्दी व बुखार के लक्षण वाले 19 मरीजों के स्वाब का सैंपल लिया गया. सैंपल को सदर अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया है. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि हिंदपीढ़ी के जिस क्षेत्र को खोलने की प्रक्रिया चल रही है, वहां भी लोगों की स्क्रीनिंग करायी जा रही है. सामान्य फ्लू वाले मरीजों की जांच कर आवश्यकता के हिसाब से कोरोना सैंपल की जांच करायी जा रही है. शुक्रवार को भी कोरोना सैंपल की जांच करायी जायेगी. स्क्रीनिंग व सैंपलिंग का कार्य आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version