झारखंड में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने उत्पाद सिपाही के 583 पदों पर नियुक्ति के लिए वैकेंसी निकाली है. मैट्रिक पास अभ्यर्थी एक जून से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून है. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई की मध्य रात्रि तक है.
छह जुलाई से लेकर आठ जुलाई तक कर सकते आवेदन में संशोधित
अगर आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की गलतियां हो जाती हैं तो छह से लेकर आठ जुलाई तक करेक्शन कर सकते हैं. हालांकि ये संशोधन नाम, जन्म तिथि, ई-मेल आइडी व मोबाइल नंबर में ही कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य किसी भी तरह की अशुद्धि को सुधार नहीं किया जा सकता है.
परीक्षा शुल्क :
परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखी गयी है, लेकिन अगर झारखंड के एसटी व एससी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 50 रुपये है. झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-2022 में शामिल वैसे अभ्यर्थियों, जो योग्य हैं, उन्हें पुन: आवेदन देना होगा. उन्हें परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन पत्र में पिछले आवेदन का निबंधन संख्या, जन्म तिथि व पिता का नाम दर्ज करना आवश्यक होगा.
परीक्षा तीन चरण में ली जायेगी :
परीक्षा तीन चरणों में ली जायेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षण, लिखित परीक्षा व चिकित्सकीय जांच परीक्षा होगी. चिकित्सकीय जांच परीक्षा के बाद आयोग द्वारा प्रमाण पत्रों का सत्यापन होगा. इसके बाद रिजल्ट जारी होगा