20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

समीरा एस बनीं रांची सदर की नयी एसडीओ, 7 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का भी तबादला, देखें पूरी लिस्ट

JJharkhand news, Ranchi news : झारखंड की हेमंत सरकार ने 7 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. पदस्थापित और पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे 7 आईएएस अफसरों को अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) बनाया गया है. वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का भी तबादला किया है. इस तरह से 27 अफसरों को विभिन्न स्थानों का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

Jharkhand news, Ranchi news : रांची : झारखंड की हेमंत सरकार ने 7 आईएएस अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. पदस्थापित और पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे 7 आईएएस अफसरों को अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) बनाया गया है. वहीं, राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का भी तबादला किया है. इस तरह से 27 अफसरों को विभिन्न स्थानों का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

7 आईएएस अफसर इन अनुमंडल के बनें एसडीओ

बेरमो (बोकारो) के अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) आईएएस नीतीश कुमार सिंह धालभूम (जमशेदपुर) के नये एसडीओ बने हैं. वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अभिजीत सिन्हा चक्रधरपुर के नये एसडीओ बने हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही सुश्री समीरा एस रांची सदर की नयी एसडीओ बनी है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे मनीष कुमार लातेहार के एसडीओ बने हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे रवि आनंद गुमला के नये एसडीओ बने हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे ऋतुराज गोड्डा के नये एसडीओ बने हैं. इसके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे दिनेश कुमार यादव देवघर के नये एसडीओ बने हैं.

राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अफसरों का तबादला

राज्य प्रशासनिक सेवा के तहत माडा (धनबाद) के सचिव अनंत कुमार बेरमो (बोकारो) के नये एसडीओ बने हैं. वहीं, गुमला के एसडीओ जितेंद्र कुमार देव महागामा (गोड्डा) के नये एसडीओ बने हैं. इसके अलावा चंदवा लातेहार के अंचलाधिकारी (CO) मो मुमताज अंसारी चतरा के नये एसडीओ बने हैं. सरायकेला- खरसावां जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार धनबाद के नये एसडीओ बने हैं. राज्य शहरी विकास अभिकरण रांची के सहायक निदेशक राम कृष्ण कुमार सरायकेला के नये एसडीओ बने हैं.

Also Read: लालू यादव से मिलने बिहार से हर दिन आ रहे सैकड़ों राजद नेता और समर्थक, रिम्स में तैनात किये गये तीन मजिस्ट्रेट

खूंटी के कार्यपालक दंडाधिकारी सत्यवीर रजक घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम) के नये एसडीओ बने हैं. ऊर्जा विभाग, रांची के अवर सचिव मो जियाउल अंसारी गढ़वा के नये एसडीआे बने हैं. बोगदर सरिया (गिरिडीह) के कार्यपालक दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा रंका (गढ़वा) के नये एसडीओ बने हैं. गुमला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल लोहरदगा के नये अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं. महागामा, गोड्डा के एसडीओ हरिवंश पंडित राजमहल (साहिबगंज) के नये एसडीओ बने हैं.

बोड़ाम (पूर्वी सिंहभूम) के अंचलाधिकारी रंजीत लोहरा चांडिल (सरायकेला- खरसावां) के नये एसडीओ बने हैं. रंका (गढ़वा) के एसडीओ संजय पांडेय जामताड़ा के नये एसडीओ बने हैं. टुंडी (धनबाद) के अंचलाधिकारी जय बर्द्धन कुमार श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) के नये एसडीओ बने हैं. गुमला के उप निर्वाची पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार को हजारीबाग का नया एसडीओ बनाया गया है. सिमडेगा सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) शशींद्र कुमार बड़ाईक चाईबासा के नये एसडीआे बने हैं. पालकोट (गुमला) के प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकर एक्का जगन्नाथपुर (पश्चिमी सिंहभूम) के नये एसडीओ बने हैं.

बसंतराय (गोड्डा) के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर कुमार लातेहार के नये एसडीओ बने हैं. भंडरा (लोहदरगा) के अंचलाधिकारी महेंद्र कुमार सिमडेगा के नये एसडीओ बने हैं. गोड्डा के एसडीओ संजय पीएम कुजूर बसिया (गुमला) के नये एसडीओ बने हैं. देवघर के जिला कल्याण पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक मेदिनीनगर सदर (पलामू) के नये एसडीओ बने हैं.

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें