ग्लैक्सिया मॉल के पास सड़क खोदी, वन वे हुआ ट्रैफिक

रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के साथ सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar | March 29, 2024 12:17 AM

रांची. रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण के साथ सड़क निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इस कारण ग्लैक्सिया मॉल के पास मौजूदा सड़क को खोद कर हटाया जा रहा है, ताकि यहां पर नयी सड़क बनायी जा सके. इसलिए यहां पर रास्ते को वन वे कर दिया गया है. ऐसे में पिस्का मोड़ से रातू रोड जाने वाले लेन में ही रातू रोड चौक की ओर से आने वाले वाहनों की इंट्री हो रही है. इससे सड़क पूरी तरह जाम हो रही है. सबसे विकट स्थिति यहां शाम में होती है. रात नौ बजे तक गाड़ियों के परिचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. गाड़ियां काफी देरी तक जाम में फंसी रहती है. बताया गया कि कॉरिडोर निर्माण के साथ ही सड़क का निर्माण भी अब कराया जायेगा. सड़क निर्माण भी कॉरिडोर निर्माण का हिस्सा है. ऐसे में इसका काम शुरू कराया जा रहा है. ग्लैक्सिया मॉल के आगे सड़क की स्थिति खराब हो गयी है. बारिश होने पर यहां जलजमाव हो जाता है. यहां प्राथमिकता के तौर पर सड़क निर्माण चालू किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version