स्कूटी सवार कुणाल पात्रो (22 वर्ष) रिंग रोड पर टोनको पुल की रेलिंग से टकराकर करीब 30 फीट नीचे गिर गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि, पीछे बैठा दोस्त नवीन कुजूर व स्कूटी पुल पर ही रह गये. नवीन की स्थिति भी गंभीर है. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. घटना रविवार शाम 7:45 बजे की है. कुणाल संत जेवियर्स कॉलेज में पढ़ता था. वह रांची के सतरंजी बाजार के पास किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था.
मूलत: वह जमशेदपुर के सरजामदा निवासी स्वर्गीय गोवर्धन पात्रो का पुत्र था. घर में उसकी मां, छोटा भाई व एक बहन हैं. पुलिस के अनुसार, कुणाल पात्रो अपने मित्र नवीन कुजूर के साथ स्कूटी से खरसीदाग होते हुए नामकुम की ओर जा रहा था. स्कूटी कुणाल चला रहा था. टोनको पुल के पास सामने से आ रही किसी गाड़ी की तेज रोशनी कुणाल के आंखों में पड़ी और उसने नियंत्रण खो दिया.
इसके बाद स्कूटी पुल की रेलिंग से टकरा गयी और कुणाल पुल के नीचे गिर गया. हेलमेट नहीं पहनने के कारण उसके सिर में गंभीर चोट लगी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. एयरपोर्ट पुलिस उसे रिम्स ले गयी, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया.