पंडरा ओपी क्षेत्र के बनहोरा में मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे स्थित झोपड़ीनुमा होटल में जा घुसी और वहां मौजूद दो लोगों को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गयी. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों सहित चार लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर जमा स्थानीय लोगों ने घायलों को कार से निकाला और समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.
खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. स्थानीय लोगों के अनुसार, कार सवार लोग हटिया के रहनेवाले हैं. वे तेज रफ्तार में कार चला रहे थे. इसी दौरान उनके आगे एक स्कूटी आ गयी. उसे बचाने के चक्कर में चालक ने कार पर से नियंत्रण खो दिया और कार एक झोपड़ीनुमा एक होटल में जा घुसी. यहां टक्कर कार पलट गयी.
इस दौरान होटल में प्रकाश और गीता अपने काम में व्यस्त थे. कार ने होटल में रखे कढ़ाई में टक्कर मारी, जिसमें गर्म तेल रखा हुआ था. यह तेल गीता और प्रकाश पर आ गिरा, जिससे दोनों झुलस गये. पुलिस के अनुसार, कार में सवार दोनों लोग इलाज कराने के बाद चले गये हैं. गीता भी इलाज कराने के बाद घर चली गयी. प्रकाश गंभीर रूप से झुलस गया है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.