10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अधिवक्ता राजीव कुमार की कोर्ट में हुई पेशी, पुलिस हिरासत 10 अगस्त तक बढ़ी

झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में उन्हें फिर से पेश किया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फिर से राजीव कुमार को 10 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Jharkhand News: झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार की पुलिस हिरासत की अवधि पूरी होने पर शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में उन्हें फिर से पेश किया गया. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फिर से राजीव कुमार को 10 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. राजीव कुमार की तरफ से पैरवी कर रहे वकील शंकर मुखर्जी और शुभो बोस ने अदालत को बताया कि उनके मुव्वकिल वर्ष 1998 से अदालत में विभिन्न मामलों में पीआइएल कर रहे हैं. जिनके खिलाफ पीआइएल किया गया, उनमें झारखंड के कई प्रभावशाली लोग भी हैं. इस कारण साजिश के तहत झूठे मामले में उनके मुवक्किल को फंसाया गया है. इस पक्ष को देखते हुए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए.

राजीव कुमार के कई जगहों पर अवैध संपत्ति

उधर, सरकारी वकील दीपंकर कुंडू और संजय प्रसाद सिंह ने कोलकाता पुलिस का पक्ष रखते हुए अदालत से कहा क‌ि राजीव कुमार के रांची स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी की गयी है. इस दौरान कई जगहों पर अवैध संपत्ति का पता चला है. राजीव के नाम पर आठ सिंगल रूम फ्लैट और आठ डबल रूम फ्लैट मौजूद हैं. इसके अलावा चार महंगी कारें भी हैं. जब पुलिस रांची में इस अधिवक्ता के घर छापेमारी करने पहुंची, तो मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के हार्ड डिस्क को पुलिस के पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया. आरोपी की तरफ से सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है. आरोपी वकील के घर से मिले दस्तावेज के जरिये काफी रुपये के लेन-देन का सुराग पुलिस को मिला है. राजीव कुमार से और भी पूछताछ जरूरी है. मालूम हो कि राजीव कुमार को एक व्यवसायी को ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये लेने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

मोबाइल, आइपैड, लैपटॉप व दस्तावेज की जांच में जुटी पुलिस

अरगोड़ा थाना क्षेत्र के गौरी शंकर नगर स्थित राजीव कुमार के घर और घर के निचले तल्ले पर स्थित उनके दफ्तर के अलावा तुपुदाना स्थित शाकंभरी राइस मिल पर गुरुवार को छापामारी की गयी थी. यह राइस मिल राजीव कुमार के छोटे भाई अनीश कुमार का है. छापेमारी में कोलकाता पुलिस ने राजीव कुमार के ठिकाने से एक मोबाइल, एक आइपैड, सात पासबुक, एक चेकबुक, एक डायरी, पीआइएल सहित दो बंडल महत्वपूर्ण दस्तावेज और कुछ जमीन के कागजात जब्त की है. वहीं, अनीश कुमार के शाकंभरी राइस मिल से एक लैपटॉप और कुछ दस्तावेज कोलकाता पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयी है. सभी की जांच कोलकाता पुलिस के स्तर पर की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें