34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक, नहीं होंगे राजकीय समारोह

रांची : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक मनाया जायेगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने उनके सम्मान में सात दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि कल यानी 31 अगस्त 2020 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर दु:ख प्रकट किया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

रांची : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड में सात दिनों का राजकीय शोक मनाया जायेगा. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने उनके सम्मान में सात दिनों का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि कल यानी 31 अगस्त 2020 को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनके निधन पर दु:ख प्रकट किया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर झारखंड में सोमवार (31 अगस्त) से छह सितंबर तक राज्य के सभी भवनों के राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार के राजकीय समारोह का आयोजन नहीं किया जायेगा. राज्य सरकार के इस निर्णय के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग की ओर से सभी प्रमंडलीय आयुक्तों, उपायुक्तों, एसएसपी और एसपी को जानकारी दे दी गयी है.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दोपहर 2.30 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा. कल शाम उनका निधन हो गया था. प्रणब दा की अंतिम यात्रा शुरू हो गयी है, उनके पार्थिव शरीर को अस्पताल से 10 राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास ले जाया गया है. देश में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया है. दोपहर 2.30 बजे लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

देश के सर्वाधिक सम्मानित राजनेताओं में एक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार की शाम निधन हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उनके परिवार में दो पुत्र और एक पुत्री हैं. कांग्रेस के नेता रहे मुखर्जी सात बार सांसद रहे. अस्पताल में भर्ती कराये जाने के समय वह कोविड-19 से संक्रमित पाये गये थे. उनके फेफड़ों के संक्रमण का भी इलाज किया जा रहा था. उन्हें इसके चलते रविवार को ‘सेप्टिक शॉक’ आया था. चिकित्सकों ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें