Jharkhand Mein Holi Kab Hai: फग डोल जतरा समिति ने रविवार रात श्री राम मंदिर परिसर में होलिका दहन (Ranchi Mein Holika Dahan) किया. स्थानीय पाहन ने रात 11:08 बजे अरंडी की डाल को काटकर फगुआ को काटा. इसके बाद महंत गोकुलदास ने पूजा-अर्चना कर अग्नि प्रज्जवलित की. सभी ने अग्नि के फेरे लिये और भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित किये. सबकी मंगल कामना की और होली की शुभकामनाएं दी.
8 मार्च को फग डोल जतरा
आठ मार्च को दोपहर दो बजे श्रीराम मंदिर से फग डोल जतरा निकाली जायेगी. विधि-विधान से भगवान की पूजा होगी और उन्हें गर्भगृह बाहर डोली में बैठाया जाएगा. भक्त डोली संग गाजे-बाजे के साथ निकलेंगे. इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक, समिति के अध्यक्ष विजय तिर्की, विजय साहू, राजू साहू, कैलाश केसरी, अमित साहू, मनपूर्ण नायक, नीरज साहू, हरि शंकर आदि उपस्थित थे.
पहाड़ी बाबा संग खेली होली
श्री शिव बारात आयोजन महासमिति के सदस्यों ने पहाड़ी बाबा संग होली खेलकर बाबा भोलेनाथ का शृंगार किया. महाकाल की आरती कर प्रसाद का वितरण किया. इस अवसर पर स्वामी दिव्यानंद, अध्यक्ष राजेश साहू, दीपक नंदा, गगन कुमार और मुरारी मंगल व अन्य उपस्थित थे.
होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
जमशेदपुर के पंडित कहते हैं कि पंचांग में मतांतर के कारण इस वर्ष होलिका दहन दो दिन हो सकता है. किंतु शास्त्रानुसार होलिका दहन मंगलवार यानी 7 मार्च को ही संध्या 5 बजकर 51 मिनट से सुबह 6 बजकर 10 मिनट के बीच आरंभ कर देना चाहिए.
सोमवार को भद्रायुक्त है फाल्गुन पूर्णिमा
आचार्य एके मिश्रा के मुताबिक, सोमवार को प्राप्त होनेवाली फाल्गुन पूर्णिमा भद्रायुक्त है और भद्रा में होलिका दहन नहीं करना चाहिए. शास्त्र में उल्लेख है कि भद्रा की पूछ में होलिका दहन किया जा सकता है. इसलिए सोमवार की मध्य रात्रि 12 बजकर 45 से 02 बजकर 01 मिनट के बीच होलिका का दहन किया जा सकता है.
होलिका दहन एवं होली मिलन समारोह आज
श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति डोरंडा रांची में होली मिलन समारोह श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति धर्मशाला परिसर में सोमवार को रात्रि नौ बजे से शुरू होगा. यहां होलिका दहन रात्रि 12:23 बजे से 1:35 बजे के बीच पारंपरिक विधि-विधान से पंडित आशुतोष मिश्रा द्वारा किया जायेगा. इसके पूर्व प्रात: नौ बजे डांडा रोपण, जेल पोणी संध्या 3:50 से पहले संपन्न होगा.